Investigation Launched into Teen s Death in Police Custody Parents Demand Justice बयान दर्ज कराने को सीडब्लूसी से मांगा समय, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsInvestigation Launched into Teen s Death in Police Custody Parents Demand Justice

बयान दर्ज कराने को सीडब्लूसी से मांगा समय

Basti News - बस्ती में, किशोर आदर्श उपाध्याय की थाने में मौत के मामले में सीडब्लूडी जांच चल रही है। परिजनों ने सीडब्लूसी के समक्ष उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने का समय मांगा है। 17 जुलाई को बयान देने का समय दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 16 April 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
बयान दर्ज कराने को सीडब्लूसी से मांगा समय

बस्ती, निज संवाददाता। एफआईआर दर्ज किए बगैर दुबौलिया के उभाई निवासी किशोर आदर्श उपाध्याय को थाने में रखने व दूसरे दिन उसकी मौत मामले में सीडब्लूडी जांच कर रही है। आदर्श उपाध्याय के माता पिता और चाचा सीडब्लूसी के समक्ष उपस्थित हुए और अपना बयान दर्ज कराने के लिए समय की मांग की। इस पर सीडब्लूसी चेयरपर्सन प्रेरक मिश्र ने दो दिन का समय देते हुए 17 जुलाई को उपस्थित होने का समय दिया है। बताते चलें कि 25 मार्च को किशोर की मौत बाद सीडब्लूसी ने सात पुलिस कर्मियों को नोटिस देकर तलब किया था। इन सभी ने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। इस मामले में एडीएम स्तर से भी जांच चल रही है। पीड़ित पक्ष ने एडीएम के यहां पर प्रार्थना-पत्र देकर बयान दर्ज कराने के लिए दो दिन का समय मांगा है। परिजनों ने यह भी कहा कि दो दिन बाद दुबौलिया पुलिस को आदर्श मौत के मामले में तहरीर देंगे। पीड़ित पक्ष के साथ समाजसेवी चंद्रमणि पांउेय भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।