Massive Fire in Katka Village Six Houses Burned Livestock Lost सात घरों के सामान संग बाइक, साइकिल व ठेला जला, 17 बकरियों की भी गई जान, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsMassive Fire in Katka Village Six Houses Burned Livestock Lost

सात घरों के सामान संग बाइक, साइकिल व ठेला जला, 17 बकरियों की भी गई जान

Basti News - बस्ती के कटका गांव में अचानक आग लगने से नूर मोहम्मद और गुलाम हुसैन के घरों सहित छह रिहायशी छप्पर जलकर खाक हो गए। आग में नूर मोहम्मद की 12 बकरियां और अन्य सामान नष्ट हो गए। प्रशासन और फायर ब्रिगेड की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 9 May 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
सात घरों के सामान संग बाइक, साइकिल व ठेला जला, 17 बकरियों की भी गई जान

बस्ती। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के कटका गांव में अज्ञात कारणों से अचानक गांव निवासी नूर मोहम्मद का रिहायसी छप्पर जलने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब आग उनके उनके भाई गुलाम हुसैन के सीमेंट का पतरे का मकान जलने लगा। तेजी से फैली आग ने कुल छह रिहायशी छप्परों को चपेट में ले लिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक के साथ फायर ब्रिगेड की दो वाहन मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए। काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। सूचना पर पशु विभाग की टीम के साथ राजस्व टीम मौके पर पंहुचकर पीड़ितों के नुकसान का जायजा लिया।

वहीं लोग आतिशबाजी या शार्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताते नजर आए। आग की चपेट में आने से नूर मोहम्मद की 12 बकरियों और मुर्गी जलकर मर गई। साथ ही बाइक, साइकिल और ठेला सहित अनाज, कपड़ा व नकदी जलकर राख हो गया। गुलाम हुसैन की पांच बकरियां जलकर मर गई। घरेलू सामान सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। उसके बाद बदरुनिशा का छप्पर का मकान जलने से अंदर रखा अनाज, कपड़ा आदि जल गया। वहीं वकील अहमद और वाकर हुसैन के रिहायशी छप्पर में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। अलाउद्दीन और हनुमान के रिहायशी छप्पर में रखा अनाज, चारपाई आदि सभी सामान जल गए। प्रधान प्रतिनिधि सनोज ने पीड़ितों को खाने के लिए अनाज व कपड़े सहित अन्य सहायक उपलब्ध कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।