यातायात सुगम बनाने को कंपनीबाग पर सवा दो घंटे खड़े रहे पांच विभाग के अधिकारी
Basti News - बस्ती में कंपनीबाग पर नाला कनेक्शन और यातायात को लेकर एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ बैठक की। उन्होंने गुणवत्ता, समय सीमा और यातायात सुगमता के लिए निर्देश दिए। नाला...

बस्ती। कंपनीबाग पर बन रहे नाला कनेक्शन और यातायात को लेकर सवा दो घंटे तक चौराहे पर अधिकारी जमे रहे। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने पांच विभागों के साथ साथ ठेकेदार से मौके पर वार्ता की। गुणवत्ता, समय से काम, रास्ते को सुगम बनाने, जाम को समाप्त कराने, अवरोध हटाने का काम हुआ। एडीएम ने समय से काम को पूरा कराने का निर्देश दिया। एडीएम प्रतिपाल सिंह कंपनी बाग पहुंचे। उन्होंने बीडीए की ओर से बनाए जा रहे नाला कनेक्शन का निरीक्षण किया। पीडब्लूडी ने इस पर आपत्ति जताया था कि नाला कनेक्शन पर बनाया गया स्लैब सड़क से काफी ऊपर लगा दिया।
यह करीब 60 सेमी ऊंचा है। इससे आवागमन में कठिनाई होगी और दुर्घटना की संभावना होगी। इस मुद्दे पर डीएम ने एडीएम से आख्या मांगा था। मौके पर पहुंचे एडीएम ने बीडीए, पीडब्लूडी, नगर पालिका, ठेकेदार को बुलाया। मौके पर पहुंचे बीडीए ने बताया कि वह स्लैब के एक तरफ 10 मीटर का स्लोप तैयार करके देंगे। ऐसे में हादसा होने की संभावना नहीं रहेगी। इसमें पीडब्ल्यूडी कोई अतिरिक्त खर्च भी नहीं आएगा। बड़ेवन से कंपनी बाग की तरफ बने फोरलेन पर नाला कनेक्शन के पास खर्च बढ़ने की संभावनाओं को बीडीए ने नकार दिया और बताया कि इसको कार्यदायी संस्था मेंटेन कर देगी। एडीएम ने पीडब्लूडी के अधिकारियों की जमकर क्लास ली और काम को टीम भावना से समय सीमा में पूरा कराने का कहा। उन्होंने दो तरफ बने नाले और स्लैब का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि यहां के यातायात को सुगम बनाया जाए। सीओ से वार्ता कर बड़े वाहनों को गांधीनगर की बजाय मालवीय रोड पर डायवर्ट करने के लिए कहा। रास्ते में अवरोध बन रहे पुलिस यातायात बूथ को तत्काल नगर पालिका को हटाने का निर्देश दिया। मौके पर पहुंचे ईओ अंगद, केएनए उदयभान की टीम ने जेसीबी लगाकर यातायात बूथ को हटाया। ट्रैफिक सिग्नल के पाइप को मौके से हटाया गया, जिससे यातायात को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके। सिंगल रोड होने के चलते कंपनी बाग पर दबाव बना हुआ है। फौव्वारा तिराहा से कंपनी बाग रोड को बंद किया गया है। उसके बाद भी पूरे दिन जाम की स्थिति बनी हुई है। जल्द पूरा करें निर्माण कार्य, स्लैब लगे नाले का बने स्लोप एडीएम ने निर्माण संस्थान बीडीए और ठेकेदार को बाईपास बनाकर यातायात को और सरल बनाने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि जल्द से जल्द स्लैब लगे हिस्से को पक्का होने के साथ 10 मीटर का स्लोप तैयार कर यातायात को चालू कर दिया जाए। नए लेन पर यातायात चालू होने पर एक साथ एल आकार में शेष दोनों तरफ के नाला कनेक्शन काम को एक साथ शुरू किया जाए, जिससे मानसून शुरू होने के पहले ही इस काम को पूरा करा लें। शहरवासियों को आवगमन में सुविधा और बरसात के समय में जल निकासी आसान हो। उन्होंने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि चौराहे के सुन्दरीकरण की कार्य योजना तैयार करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।