हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
Basti News - हरैया में पुलिस ने लंबे समय से फरार अपराधी दिनेश पत्थरकट को तेनुआ गांव के पास गिरफ्तार किया। वह थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वहीं, 15 दिन पहले लापता नाबालिग को हर्रैया ओवरब्रिज के पास खोज निकाला गया।...

हरैया। पुलिस ने लंबे समय से फरार अपराधी को हाईवे से सटे तेनुआ गांव के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार बदमाश थाने का हिस्ट्रीशीटर है। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि कस्बे के कांशीराम आवास में रहने वाला दिनेश पत्थरकट शातिर (25) अपराधी है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। वृहस्पतिवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेटर रुदल बहादुर सिंह ने कांस्टेबल योगेश यादव, दीपक यादव व अन्य के साथ हाईवे पर तेनुआ गांव के सामने घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। 15 दिन बाद अपहृता बरामद
पैकोलिया। थानाक्षेत्र के एक गांव से 15 दिनों पूर्व लापता नाबालिग को पुलिस ने बृहस्पतिवार को सुबह हर्रैया ओवरब्रिज के पास से खोज निकाला। नाबालिग को बहला-फुसलाकर 26 मार्च को कोई भगा ले गया था। पुलिस ने अपहृता के पिता की तहरीर पर 29 मार्च को अपहरण का केस दर्ज कर खोजने में जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने बताया है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।