Road Accident Claims Life of Man Returning Home from Basti हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsRoad Accident Claims Life of Man Returning Home from Basti

हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत

Basti News - कप्तानगंज में एक व्यक्ति, जो बस्ती से घर लौट रहा था, सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कप्तानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 12 Sep 2024 02:53 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत

कप्तानगंज। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्ती से घर आते समय सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर कप्तानगंज पुलिस ने पीएम की कार्रवाई शुरू कर दी। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के दुधारा गांव के महेंद्र की ओर से कप्तानगंज पुलिस को दिए गए सूचना में यह बताया गया कि उनके पिता रामजीत बस्ती से घर आ रहे थे। अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर उसके घायल हो गए थे। उन्हें बस्ती के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था।

लखनऊ ले जाते समय रामजीत ने दम तोड़ दिया। सूचना पर कप्तानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।