Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSevere Heatwave Hits Basti Residents Struggle with High Temperatures and Power Cuts
सुबह से ही पड़ने लगी झुलसा देने वाली धूप
Basti News - बस्ती में बुधवार को तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान रहे। सुबह से ही तापमान 30 डिग्री से बढ़कर 35 डिग्री के पार चला गया। महिलाएं और बच्चे धूप से बचने के लिए छाता और कपड़े का उपयोग कर रहे थे। इसके अलावा,...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 24 April 2025 06:28 AM

बस्ती। धूप में तल्खी इतनी तेजी रही कि बुधवार को लोग घरों से बाहर निकलने वाले लोग परेशान रहे। सुबह से ही धूप में आवश्यक कार्य से निकलने वाले लोग पसीना पोछते दिखे। महिलाएं और बच्चे धूप से बचने के लेकर घरों से छाता लेकर निकले। धूप से बचने के लिए महिलाएं खुद को कपड़ों से ढंककर निकलीं। सुबह नौ बजे से बिजली की कटौती ने भी लोगों को खूब परेशान किया। बुधवार की सुबह से 30 डिग्री तापमान रहा। सुबह 10.30 के लगभग परा 35 पार कर गया। घरों से बाजार निकलने वाली महिलाएं अपने बच्चों को भी कपड़ों से ढककर गोद में लेकर जाती दिखीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।