मन को निर्मल करती है भागवत कथा
Basti News - बनकटी के महादेवा बाजार में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के तीसरे दिन, विद्याधर भारद्वाज ने कहा कि शुकदेव की कथा संसार में सबसे निर्मल है। उन्होंने भागवत कथा के महत्व पर जोर दिया और भक्तों को फल...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बनकटी के महादेवा बाजार में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के तीसरे दिन अयोध्या धाम से आए विद्याधर भारद्वाज ने कहा कि संसार में शुकदेव की कथा से निर्मल कुछ भी नहीं है। इसके द्वादश स्कन्ध सम्पूर्ण वेद शास्त्र व पुराणों का सार है। भक्त सम्यक विधि से नियम पूर्वक नित्य इसे श्रवण करता है, उसे परमानन्द की प्राप्ति होती है। भागवत कथा को सुनकर किसी फल की कामना नहीं करनी चाहिए, बल्कि श्रीमद्भागवत श्रवण करना ही अपने आप में सबसे बड़ा फल है। कथा व्यास ने भीष्म पितामह, राजा परीक्षित की भूल, जन्मेजय के यज्ञ, श्रृंगी के श्राप आदि को बताया। मुख्य यजमान पवन शुक्ल आदि ने व्यास पीठ की आरती की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।