Teen Jumps into River Rescue Efforts and Police Controversy Unfold किशोर ने डायल-112 के सिपाहियों पर लगाया नंगा करके पिटाई करने का आरोप, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTeen Jumps into River Rescue Efforts and Police Controversy Unfold

किशोर ने डायल-112 के सिपाहियों पर लगाया नंगा करके पिटाई करने का आरोप

Basti News - बस्ती के लालगंज थानाक्षेत्र के एक किशोर ने कुआनो नदी पर बने पुल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। किशोर का पिता घटना के समय वहां मौजूद था, लेकिन वह भाग गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 22 April 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
किशोर ने डायल-112 के सिपाहियों पर लगाया नंगा करके पिटाई करने का आरोप

बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर कुआनो नदी पर बने पुल से नदी में छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे नदी से सुरक्षित बाहर निकाला और घटना की सूचना लालगंज पुलिस को दी। एसओ लालगंज ने बताया कि जांच में पता चला कि किशोर के छलांग लगाते वक्त उसका पिता भी मौजूद था। घटना के बाद वह बचाने की बजाए भाग गया। परिवार के किसी सदस्य के नहीं आने पर किशोर को सीडब्ल्यूसी के पास भेज दिया गया है। इस बाबत सीओ स्वर्णिमा सिंह ने बताया इस मामले में महिलाओं संग अभद्रता की शिकायत पर पुलिस गांव में गई थी। मारपीट के सारे आरोप निराधार हैं। गांव के लोगों का कहना है कि दो दिन पूर्व किशोर ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। किसी तरह से उसकी जान बचाई गई। वह आए दिन ऐसी हरकत करता रहता था। वहीं किशोर का एक वीडियो वॉयरल हो रहा है। वीडियो में किशोर ने डॉयल 112 की पुलिस पर नंगा करके पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। हिन्दुस्तान अखबार वॉयरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। खुदकुशी का प्रयास करने वाले किशोर के पिता का अपने भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार को किशोर के बड़े भाई ने डॉयल-112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया था। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। एसओ ने इसके बड़े भाई का चालान कर दिया। रात में डॉयल-112 पुलिस फिर गई, उस समय किशोर सोया था। बताया जा रहा है कि जगाते समय किशोर से पुलिस वालों की बहस हो गई थी। इस बाबत एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है, शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।