Thyroid Testing Delayed in Medical College Patients Forced to Seek Private Centers विभागीय उदासीनता से थॉयराइड जांच ठप, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsThyroid Testing Delayed in Medical College Patients Forced to Seek Private Centers

विभागीय उदासीनता से थॉयराइड जांच ठप

Basti News - - मशीन का संचालन नहीं होने से निजी सेंटरों पर भटक रहे मरीज - मशीन का संचालन नहीं होने से निजी सेंटरों पर भटक रहे मरीज

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 14 March 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
विभागीय उदासीनता से थॉयराइड जांच ठप

बस्ती, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में विभागीय उदासीनता के कारण मरीजों को थॉयराइड जांच की सुविधा अभी तक नहीं मिल सकी है। लिहाजा मरीजों को निजी सेंटरों पर भटकना पड़ रहा है। जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने के बाद भी कॉलेज प्रशासन की अनदेखी के चलते मशीन क्रियाशील नहीं हो सकी है। मेडिकल कॉलेज रामपुर में थॉयराइड मशीन आए काफी समय हो गया। इसके बाद भी जांच की सुविधा मरीजों को नहीं मिल रही है। बताया रामपुर मेडिकल कॉलेज थॉयराइड जांच का ट्रायल के लिए पैथॉलाजी से कर्मचारी को प्रशिक्षित किया गया था, जिसको लेकर मरीजों को थॉयराइड जांच शुरू होने की उम्मीद जगी थी। लेकिन जांच नहीं होने से मरीजों को निजी सेंटरों पर महंगे दामों पर जांच कराने को मजबूर हैं।

ओपेक अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों को थॉयराइड जांच के लिए परामर्श दिया जाता है। मेडिसिन, ईएनटी और सबसे अधिक गॉयनी विभाग में मरीजों को जांच के लिए लिखा जाता है। चिकित्सकों का कहना है थॉयराइड की जांच महत्वपूर्ण जांच हैं। जांच के अभाव में मरीजों का इलाज शुरू नहीं हो पाता है। ऐसे में मरीजों को जांच के लिए निजी पैथॉलाजी में भेजना पड़ता है। इस बाबत पर पैथॉलाजी विभागाध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार ने बताया उपकरण के अभाव में जांच शुरू नहीं हो सकी हैं। खरीद प्रकिया में है। जल्द थॉयराइड जांच की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।