UP Education Director Takes Action on Demolition of Basti BRC Building एडी बेसिक ने शुरू की बीआरसी पर भवन ढहाने की जांच, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsUP Education Director Takes Action on Demolition of Basti BRC Building

एडी बेसिक ने शुरू की बीआरसी पर भवन ढहाने की जांच

Basti News - बस्ती जिले के सल्टौआ बीआरसी परिसर में पुराने भवन के ढहने के मामले में महानिदेशक कंचन वर्मा ने जांच के निर्देश दिए हैं। बीईओ को नोटिस भेजकर 17 अप्रैल 2025 तक स्पष्टीकरण मांगा गया है। ग्रामीणों ने आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 11 April 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
एडी बेसिक ने शुरू की बीआरसी पर भवन ढहाने की जांच

बस्ती। जिले के सल्टौआ बीआरसी परिसर में बने पुराने भवन/प्रशिक्षण कक्ष ढहा देने के मामले का महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश कंचन वर्मा ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) बस्ती मंडल संजय कुमार शुक्ल को निर्देश दिया है कि स्वयं शिकायती-पत्र की जांच कर लें। शिकायती बिन्दुओं की पुष्टि होने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए आख्या सात दिनों के भीतर राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराएं। प्रकरण में सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) बस्ती मंडल ने बीईओ अशोक कुमार को सरकारी भवन ढहाने के मामले में नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। निर्देश दिया है कि सुसंगत तर्क एवं साक्ष्य सहित पूरी आख्या 17 अप्रैल 2025 को कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर उपलब्ध कराएं। प्रकरण अतिगंभीर है। अगर लापरवाही व शिथिलता बरती गई तो अग्रिम कार्रवाई तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि बीआरसी सल्टौआ के पुराने भवन को रातों-रात जेसीबी से ढहाने के मामले में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित महानिदेशक स्कूली शिक्षा को शिकायती-पत्र भेजा था। आरोप लगाया था कि गत 12 मार्च की रात को बीआरसी के कुछ कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन से सरकारी भवन को ढहवा दिया। तेज आवाज आने पर ग्रामीण मौके पंहुचे तो भवन ढहा दिया गया था। पूछने पर कहा कि भवन गिराया गया है। नया भवन बनेगा, जबकि करीब आठ वर्ष पूर्व ही इस भवन का निर्माण कराया गया था। प्रकरण सुर्खियों में आने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी स्तर से सोनहा थाने में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अवैध तरीके से भवन ढहाने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी। अब इस मामले में एडी बेसिक स्तर से जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।