जिले से 52 हज यात्री लखनऊ से भरेंगे उड़ान
Bhadoni News - भदोही से 52 हज यात्री लखनऊ से मदीना शरीफ के लिए रवाना होंगे। हज समिति के अध्यक्ष हाजी आजाद खान ने यात्रियों को बैग की साइज और सामान की सीमा के बारे में सलाह दी। यात्रियों को 40 वक्त की नमाज अदा करने...

भदोही, संवाददाता। खुद्दाम ऐ हज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर हज ट्रेनर हाजी आजाद खान बापू ने बताया जिले से 52 हज यात्री को लखनऊ अवध से मुकद्दस सफर मदीना शरीफ के लिए जहाज उड़ान भरेंगे। हाजी आजाद खान ने समस्त हज यात्रियों से कहे कि हज कमिटी आफ इंडिया की जो गाइडलाइन है उसी के मद्दे नजर बैग की साइज रखें। निर्धारित एक बैग में 20 किलो से ज्यादा सामान न ले जाएं। अपने साथ में ले जाने वाले बैग में कोई भी तेल लिक्विड का सामान न हो। वाले बैग में जरूरी कागजात और पासपोर्ट साथ रखें। साथ ही मदीना शरीफ में आपको 40 वक्त की नमाज जमात से अदा करनी है।
हज के 5 दिन मीना, मोजदलफा, अरफात में गुजारना है। इस मौके पर सलमान अहमद, अकबर बादशाह, मोङ्म एहसान, शाहनवाज, शादाब परवेज, महफूज आलम, नदीम अंसारी, हाफिज रियाज, जाकिर, कुर्बान अली, अरशद हसनैन अंसारी, शफीक अहमद, अरशद अली, नसरुद्दीन, हाफिज आजम, मकसद अली आदी सभी यात्रियों को समिति के सर परस्त हाजी शाहिद हुसैन अंसारी, हाजी हबीबुल्लाह शेख, मौलाना सोहैंब आलम, हाजी जाहिद अली, हाजी इमाम बैग, हाजी यूसुफ इमाम सिद्दीकी, हाजी अशफाक डिजाइनर, हाजी डॉक्टर नेहाल, हाजी इश्तियाक सिद्दीकी, हाजी मुमताज आलम, हाजी एहसान राईन, एहसान राजू डायर, शहाबुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।