बिजली विभाग के अधिकारियों को प्रभारी मंत्री लगाए फटकार
Bhadoni News - ज्ञानपुर में प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने कलक्ट्रेट सभागार में बिजली विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सुधार नहीं हुआ तो सस्पेंशन लेटर मिलेगा। मंत्री ने विभाग में...

ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को अधिकारियों संग समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री एके शर्मा बिजली विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त किए। अधिकारियों के कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार भी लगाए। चेताए कि सुधर जाओ वरना घर पहुंचने से पूर्व सस्पेंशन लेटर पहुंच जाएगा। प्रभारी मंत्री की सख्ती से विभागीय अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान कहा कि बिजली विभाग में पैसे की कोई कमी नहीं है। इसलिए काम भी समय पर होने चाहिए। जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य स्थापित कर विकास कार्यों की गति को आगे बढ़ाएं। आने वाली गर्मी के दृष्टिगत बिजली विभाग में मेंटिनेंस और ट्रांसफार्मर्स में तेल व क्षमता वृद्धि आदि सभी कार्यों को समय से पूरा करने का निर्देश दिए। जिससे भदोही जिले में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।