Bhadohi Students Suffer from Heat Demand to Change School Timings गर्मी: जिले में स्कूल के समय में बदलाव की जिलाधिकारी से की मांग, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsBhadohi Students Suffer from Heat Demand to Change School Timings

गर्मी: जिले में स्कूल के समय में बदलाव की जिलाधिकारी से की मांग

Bhadoni News - भदोही, संवाददाता। जिले में इन दिनों गर्मी एवं तीखी धूप का असर काफी बढ़

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 13 April 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी: जिले में स्कूल के समय में बदलाव की जिलाधिकारी से की मांग

भदोही, संवाददाता। जिले में इन दिनों गर्मी एवं तीखी धूप का असर काफी बढ़ गया है। इसके कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन से समाजसेवी राहुल सिंह ने स्कूलों के समय में बदलाव की मांग किया। ताकि कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों के बीमार होने का डर न रहे।

कहा कि कोविड काल के दौरान जिले के परिषदीय विद्यालयों के साथ ही निजी स्कूलों में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं सुबह साढ़े सात बजे से लेकर साढ़े 12 बजे तक चलती थीं। इससे बच्चों को काफी राहत मिल रही थी। इस साल देखा जा रहा है कि अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कक्षाओं का संचालन दो बजे दिन तक कराया जा रहा है। जिलाधिकारी विशाल सिंह को पत्रक भेजकर मांग किया कि जनपद में स्कूलों का समय साढ़े सात बजे से लेकर साढ़े 12 बजे तक किया जाए। मौसम विभाग ने हीटवेव की चेतावनी दी है। विभाग को जरूरत लगे तो गुरुजनों को दो से तीन बजे तक स्कूलों में रोक कर विभागीय कार्य कराया जा सकता है। स्कूलों के समय में बदलाव से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।