रेलवे ट्रैक पर मिला प्रयागराज के बुजुर्ग का शव, सनसनी
Bhadoni News - गोपीगंज में रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार रात एक वृद्ध का शव मिला। शव की पहचान ईश्वरदीन पटेल (80 वर्ष) के रूप में हुई, जो प्रयागराज से वाराणसी जा रहे थे। घटना के कारण सवारी गाड़ी को एक घंटे तक रोका गया।...

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ज्ञानपुर रोड स्टेशन और भीटी स्टेशन के मध्य सराय जगदीश के पास शुक्रवार की रात रेलवे ट्रैक पर वृद्ध का शव मिला। उसे कब्जे में लेने को लेकर गोपीगंज थाने एवं रेलवे की पुलिस में तकझक भी हुई। आला अधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद शव को थाने की पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। उधर, घटना के कारण सवारी गाड़ी डेमू करीब एक घंटे तक घटना स्थल पर रुकी रही। प्रयागराज के भीटी और ज्ञानपुर रोड स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 273/3 पर गाड़ी संख्या 65131 से एमआरओ होने की सूचना ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर आई।
ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ हेड कांस्टेबल अजय श्रीवास्तव तथा कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार गौतम घटना स्थल पर पहुंचे। जवानों ने देखा कि अज्ञात वृद्ध का शव ट्रैक के बीच पड़ा था। जिसे रेलवे ट्रैक से हटाया गया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। इस दौरान सीमा विवाद और रेलवे का मामला बता स्थानीय पुलिस वापस लौट गई। कुछ देर बाद पुन: स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के शर्ट के जेब से बनारस से रामबाग तक का जनरल टिकट भी मिला। घटना के कारण गाड़ी संख्या 12565 सवारी गाड़ी डेमू अपने नियत समय से लगभग एक घण्टा बिलम्ब से गंतव्य की ओर जा सकी। वही मामले में रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी होने पर पहुंचे परिजन मृतक की पहचान ईश्वरदीन पटेल 80 वर्ष निवासी त्यागीपुर, उतराव प्रयागराज के रूप में किए। थाने पर शनिवार को पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक प्रयागराज स्नान करने गए थे। वहां से वह बेटी के घर बनकट, पवारा जौनपुर के लिए निकले थे। प्रयागराज से वाराणसी चले गए थे, वहां से वह वापस आ रहे थे कि रास्ते में घटना घट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।