किसान नेताओं के घर धमकी पुलिस, लिया हिरासत में
Bhadoni News - किसान नेताओं के घर धमकी पुलिस, लिया हिरासत में क क कक क क क क क क क कक क कक क

भदोही, संवाददाता। अमेरिका के उपराष्ट्रपति के भारत दौरे का किसान संगठनों की ओर से विरोध जारी है। दूसरे दिन मंगलवार को पुतला दहन कार्यक्रम पुलिस ने नहीं करने दिया। किसान नेताओं के घर सुबह पहुंच कर उन्हें हिरासत में लिया गया। भदोही कोतवाली में आधा दर्जन से अधिक नेताओं ने जमकर विरोध किया। आज बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके डीएम को पत्रक सौंपा जाएगा। उत्तर प्रदेश किसान सभा के नेता एवं विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे किसान नेता इंद्रदेव पाल ने कहा कि मंगलवार की सुबह उनके साथ ही रामजीत समेत कई किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी बेन्स भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान कृषि उत्पाद क्षेत्र में भारत एवं अमेरिका के बीच में मुक्त व्यापार समझौता किया जाएगा। इससे भारत के किसान तबाह हो जाएंगे। समझौते के बाद भारत में अमेरिका से चावल, दाल, दूध, मछली, मांस, अंडा समेत अन्य उत्पाद आयात होगा।
कहा कि सोमवार एवं मंगलवार को पुतला दहन कार्यक्रम था। दूसरे दिन मंगलवार को साथियों को बिना बताए ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि देर शाम को सभी को छोड़ दिया गया। कहा कि जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन बुधवार को किया जाएगा। इस मौके पर ज्ञानचंद्र पटेल, अमृतलाल, अवध नारायण, मिथिलेश, शांति देवी, गीता, भूलाल, सुशील कुमार, भान सिंह, सुशील कुमार श्रीवास्तव, बेचूलाल गुप्ता, केशव प्रसाद, ममता यादव, अंकित, सूबेदार, अनीता, रामगेना आदि रहे।
बीडीएच 09: भदोही कोतवाली में मंगलवार को हिरासत में लिए गए किसान नेता एवं अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।