सड़क की पटरी पर अवैध कब्जा से परेशानी
Bhadoni News - सड़क की पटरी पर अवैध कब्जा से परेशानी सड़क की पटरी पर अवैध कब्जा से परेशानी सड़क की पटरी पर अवैध कब्जा से परेशानी सड़क की पटरी पर अवैध कब्जा से परेशानी सड़

महराजगंज। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महराजगंज बाजार में सड़क की पटरी पर अवैध कब्जा होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लगन में चौरी मार्ग पर आए दिन जाम लग रहा है। इसके चलते घंटों जाम में फंसने को लोग विवश हो रहे हैं। लगन में चौरी, कपसेठी एवं बाबतपुर जाने वाले वाहनों की संख्या महराजगंज बाजार में बढ़ जा रही है। ऐसे में पटरी पर हुआ अवैध कब्जा के चलते जाम की विकट समस्या खड़ी हो जा रही है। इतना ही नहीं बर्तन, कपड़ा समेत अन्य सामान की बिक्री करने वाले दुकानदार भी सामान को पटरी से सटाकर रख देते हैं। ऐसे में शाम ढलते ही जाम की विकट समस्या खड़ी हो जाती है। वहीं, तिराहे पर कई सब्जी और फल विक्रेता भी मनमाने ढंग से अतिक्रमण कर लिए हैं। अवैध कब्जा के चलते सड़क की चौड़ाई सिकुड़ती जा रहीहै। सड़क की पटरी पर अवैध कब्जा का खामियाजा बाजार में आए लोगों को भुगतना पउ़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।