वेस्ट बंगाल की विवाहिता की मौत
Bhadoni News - गोपीगंज के बैदा बाजार में डा. मिल्टोन विश्वास की पत्नी किया विश्वास (35) की अबूझ हाल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में चर्चा है कि महिला ने फांसी लगाई,...

गोपीगंज, हिंदुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बैदा बाजार में मिल्टोन विश्वास की पत्नी किया विश्वास 35 वर्ष की अबूझ हाल में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पश्चिम बंगाल निवासी डा. मिल्टोन विश्वास जो गोपीगंज थाना क्षेत्र के बैदा बाजार में क्लीनिक चलाते हैं। बुधवार की देर शाम उनकी पत्नी की अबूझ हाल में मौत हो गई। मौके पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। गांव में व्याप्त चर्चा के अनुसार महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। जबकि परिजन जहरीले जंतु के काटने को मौत का कारण बता रहे हैं। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि विवाहिता की मौत का मामला आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के उपरांत मौत का कारण पता चल पाएगाl
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।