Police Raid in Bhadohi Uncovers Illegal Cattle Trade and Animal Remains पांच मकानों से 52 मवेशी, दर्जनों शवों से अवशेष बरामद, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsPolice Raid in Bhadohi Uncovers Illegal Cattle Trade and Animal Remains

पांच मकानों से 52 मवेशी, दर्जनों शवों से अवशेष बरामद

Bhadoni News - पांच मकानों से 52 मवेशी, दर्जनों शवों से अवशेष बरामद क क क क कक क क क क क क कक क

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 10 May 2025 04:13 AM
share Share
Follow Us on
पांच मकानों से 52 मवेशी, दर्जनों शवों से अवशेष बरामद

भदोही, संवाददाता।डीएम के आदेश पर शहर के जमुंद (कसाई टोला) मोहल्ले में शुक्रवार को दोपहर में प्रशासनिक अफसरों की टीम पुलिस संग धमकी। इस दौरान पांच मकानों का ताला तोड़कर उसमें से 52 जिंदा मवेशी तथा दर्जनों मृत जानवरों के अवशेष प्राप्त किए गए। पांच नामजद एवं अज्ञात पर देर रात मुकदमा कायम किया गया। उधर, कार्रवाई से मोहल्ले में अफरा-तफरी का आलम रहा। बता दें कि उक्त मोहल्ले में अवैध मांस का कारोबार व्यापक पैमाने पर किया जाता है। गत वर्ष में डीएम के आदेश पर दबिश देकर व्यापक पैमाने पर मवेशियों को बरामद किया गया था। मामले में केस दर्ज किया गया था, लेकिन गिरफ्तारी नहीं।

इस बीच, एक बार फिर अवैध मांस का कारोबार चरम पर चल रहा था। मामले की शिकायत डीएम एवं एसपी से की गई थी। अधिकारियों के आदेश पर गठित टीमों के अफसरों ने मोहल्ले में शुक्रवार को दोपहर में दबिश दिया। करीब तीन घंटे से अधिक समय तक कार्रवाई का चलती रही। शहर कोतवाल सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर मोहल्ले में दबिश दी गई। मकान मालिक मौके पर नहीं मिले। ऐसे में तहसीलदार भदोही की मौजूदगी में पांच मकानों का ताला खुलवाने का काम किया गया। चार घरों से 52 जिंदा मवेशी (चार पड़िया एवं 48 पड़वा) बरामद किया गया। इसके अलावा एक मकानों से दो दर्जन से अधिक मृत मवेशियों के शवों के अवशेष बरामद किए गए हैं। टीम में खाद्य विभाग, पशु विभाग एवं तहसील के अधिकारियों के साथ ही पुलिस के जवान रहे। बताया कि देर रात पांच लोगों पर नामजद एवं अज्ञात पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है। दोपहर से देर रात तक चलती रही कार्रवाई भदोही। कसाई टोल मोहल्ले में पुलिस एवं अफसर दोपहर में ही धमके थे। इस दौरान अधिकांश मांस का कारोबार करने वाले ताला लगाकर भाग खड़े हुए। पुलिस को घंटों इंतजार करना पड़ा। उसके बाद अफसरों की मौजूदगी में जानवरों को बरामद किया गया। उधर, भदोही कोतवाली देर रात तक अवैध मांस कारोबार करने वालों की पैरवी करने वालों की भीड़ जमा रही। मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लोगों का कहना है कि पुलिस एवं अधिकारियों की मिली भगत से अवैध मांस का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।