पतित पावनी घाटों पर अवैध बालू खनन जोरों पर
Bhadoni News - सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के डीघ ब्लाक क्षेत्र में बालू माफिया बेखौफ हो गए
सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के डीघ ब्लाक क्षेत्र में बालू माफिया बेखौफ हो गए हैं। पतित पावनी की तराई में अवैध खनन करके बालू को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। उधर, जिला प्रशासन की नजर उन पर नहीं जा रही है। जिसे लेकर लोगों में चर्चाएं हो रही हैं। बता दें कि जिले की कमान संभालने के बाद डीएम शैलेष कुमार ने मिट्टी माफियाओं की जमकर खबर ली है। रात के समय में हो रहे खनन पर कुछ हद तक इन दिनों अंकुश देखा जा रहा है, लेकिन बालू माफियाओं में उनका डर तनिक भी नहीं है। डीघ ब्लाक क्षेत्र के बारीपुर गंगा घाट, कलिंजरा, सीतामढ़ी आदि क्षेत्रों में रात को रात दिन में ही अवैध बालू का खनन किया जाता है।
मनबढ़ई की बात तो यह है कि नावों पर अवैध बालू को ओवरलोड लादने के बाद उसे नदी में इस पार से उस पार तक ले जाने का काम किया जाता है। ऐसे में किसी भी दिन बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिला प्रशासन ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो किसी भी दिन बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। क्षेत्र निवासी ने डीएम से खनन एवं पुलिस विभाग की टीम की छापेमारी कराकर अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।