पत्नी-बच्चों का शव देख बदहवास हुआ सुनील
Bhadoni News - पत्नी-बच्चों का शव देख बदहवास हुआ सुनील पत्नी-बच्चों का शव देख बदहवास हुआ सुनील पत्नी-बच्चों का शव देख बदहवास हुआ सुनील पत्नी-बच्चों का शव देख बदहवास

सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शेरपुर गोपलहां जद्दूपुर स्थित तालाब में पत्नी संग तीन बच्चों का शव मिलते ही पीड़ित सुनील कुमार बदहवास होकर रोने लगा। किस बात से नाराज होकर विवाहिता ने बच्चों संग तालाब में डूबकर जान दे दी यह परिजन भी नहीं समझ पा रहे थे। एक ही साथ चार मौत की घटना ने लोगों को झंकझोर कर रख दी है। बच्चों का शव देख लोग रोने लग जा रहे थे। मृतका के पति सुनील ने बताया कि तीन दिन पूर्व मां की तेरहवीं में बच्चों संग पत्नी को लेकर शामिल होने को मुंबई से आया था। मां की मौत के बाद बच्चे और पत्नी भी साथ छोड़कर चले जाएंगे यह सपने में भी नहीं सोचा था। दिन में सब ठीक चल रहा था। रात में करीब दस-ग्यारह के बीच बच्चों को लेकर अचानक गायब हो गई। बच्चों और पत्नी की मौत का सदमा ऐसा लगा कि वह रोते-रोते अचेत हो जा रहा था। पीड़ित परिवार को समझाने वाले लोग भी आंख से आंसू नहीं रोक पा रहे थे। दर्दनाक घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा। हर किसी के जुबान पर एक ही शब्द गूंज रहा था कि मृतका को ऐसी कौन से बात खल गई कि वह बच्चों संग आत्म हत्या कर ली। पीड़ित परिजन भी इस मामले में स्प्ष्ट कुछ भी नहीं बता पा रहे थे।
दहलीज पर पहुंचा चारों शव तो गूंजा चीख-पुकार
सुरियावां। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गोपलहा गांव स्थित तालाब में तीन बच्चों संग महिला का शव मिलने के बाद दहलीज पर पहुंचा तो चीख-पुकार गूंजने लगा। घर की महिलाएं और पुरुष पछाड़ खाकर गिर पड़े और सिर पीट रोने लगे। चारों का शव देखने को ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। घरों वालों का बिलाप सुन लोगों का कलेजा फटा जा रहा था। पीड़ित परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे लोग स्वयं रोने लग जा रहे थे। एक ही साथ चार मौत से ज्यादातर घरों में चूल्हा नहीं जला। पूरा गांव पीड़ित परिवार को ढंढास बांधने का प्रयास करता रहा।
तालाब तट पर शव मिलने तक डटे रहे अधिकारी
ज्ञानपुर। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गोपलहां जद्दूपुर गांव में महिला समेत तीन बच्चों का शव मिलने से भीड़ उमड़ी रही। गोताखोरों द्वारा तालाब में करीब चार घंटे तक महिला समेत तीनों बच्चों का शव निकाला गया। घटना स्थल पर पुलिस टीम समेत अन्य अधिकारी डटे रहे। हर वर्ग के लोग पीड़ित परिवार को समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन पीड़ित परिवार का बिलाप सुन हर किसी की आंख से आंसू टपकने लग जा रहे थे।
हर बिंदुओं पर होगी मामले की जांच
सुरियावां। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गोपलहां जद्दूपुर गांव में महिला समेत तीन बच्चों का शव मिलने का मामला संज्ञान में आते ही एसपी अभिमन्यु मांगलिक स्थल पर पहुंच गए थे। बताए कि तीन बच्चों संग महिला का शव मिलने के मामले की हर बिंदु से जांच की जाएगी। चारों शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी गई है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर भी मामले की जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।