Young Man Sets Himself on Fire After Dispute with Wife in Thagipur Village पत्नी से विवाद: युवक ने पेट्रोल डाल लगा ली आग, गंभीर, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsYoung Man Sets Himself on Fire After Dispute with Wife in Thagipur Village

पत्नी से विवाद: युवक ने पेट्रोल डाल लगा ली आग, गंभीर

Bhadoni News - ठेगीपुर गांव में एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया। घटना ने ग्रामीणों में हड़कंप मचाया। परिवार वाले इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 24 April 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी से विवाद: युवक ने पेट्रोल डाल लगा ली आग, गंभीर

बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। औराई थाना क्षेत्र के ठेगीपुर गांव में मंगलवार की रात पत्नी से विवाद होने पर नाराज युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। किसी बात को लेकर युवक का पत्नी से विवाद हो गया था। इस घटना को लेकर लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करते रहे। बताया जाता है कि ठेगीपुर गांव निवासी 22 वर्षीय बाबा बिंद का मंगलवार की रात पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इससे नाराज हुआ युवक बाइक से पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर उड़ेल लिया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते वह शरीर पर आग लगा दिया। पेट्रोल का छिड़काव होते ही सलाई की तिली से चिंगारी उठते ही युवक आग का गोला बनकर शोर मचाते हुए दौड़ने गला। युवक को जलता देख लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने किसी तरह आग को बूझाते हुए तत्काल इसकी सूचना एंबुलेंस को दी। मामला संज्ञान में आते ही एंबुलेंस स्थल पर पहुंच गई और उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र औराई में लाया गया। युवक की हालत गंभीर होने के कारण सीएचसी औराई में प्राथमिक उपचार को बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। किस बात को लेकर जले युवक का पत्नी से विवाद हुआ था यह परिजन स्पष्ट नहीं बता पा रहे थे। युवक द्वारा स्वयं शरीर पर आग लगाने की घटना को लेकर लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।