bhanja troubled by mami escapade the police were also surprised to hear the complain भांजे के पीछे पड़ी मामी, हरकतों से परेशान युवक भागा-भागा पहुंचा थाने, शिकायत सुनकर पुलिस भी हैरान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bhanja troubled by mami escapade the police were also surprised to hear the complain

भांजे के पीछे पड़ी मामी, हरकतों से परेशान युवक भागा-भागा पहुंचा थाने, शिकायत सुनकर पुलिस भी हैरान

  • यूपी के गोरखपुर में एक मामी की हरकत से भांजा परेशान हो गया है। भांजा इस कदर परेशान है कि भागा-भागा थाने पहुंचा। युवक की शिकायत सुनकर अफसर भी हैरान रह गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 March 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
भांजे के पीछे पड़ी मामी, हरकतों से परेशान युवक भागा-भागा पहुंचा थाने, शिकायत सुनकर पुलिस भी हैरान

यूपी के गोरखपुर में एक मामी ने अपने भांजे को परेशान करके रख दिया है। मामी की हरकतों से से युवक इस कदर परेशान हो गया है कि वह अब पुलिस से गुहार लगाई है। परेशान युवक भागा-भागा थाने पहुंचा। मामी से परेशान भांजे ने एसपी नार्थ से मिलकर शिकायत करने के साथ ही पूरी कहानी बताई। उसने बताया कि वह चिलुआताल इलाके का है। उसकी शादी उसकी मामी के चक्कर में पिछले पांच साल से टूट रही है। जब भी लड़की वाले शादी तय करने आते मामी रोड़ा बन जाती हैं। वह भांजे को धमकी देती हैं कि अगर उसने शादी की तो वह उसे जेल भेजवा देगी।पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामी साथ रहना चाहती है।

युवक ने बताया कि उसकी ननिहाल चिलुआताल इलाके में है। वह पढ़ाई के लिए बचपन से ही अपने ननिहाल में रहा। वर्तमान में उसकी उम्र 24 साल के करीब है। शादी के लिए उसके घरवाले परेशान हैं। जब भी कोई लड़की वाला शादी लेकर आता और मामी को जानकारी होती तब वह शादी तोड़वा देती हैं। मामी युवक के पीछे पड़ी है। वह उसको अपने साथ रखना चाहती है। मामी चाहती है कि उसकी शादी किसी और से न हो। एक-दो बार तो वह थाने तक छेड़खानी की शिकायत लेकर पहुंच गई थीं।

ये भी पढ़ें:बुर्का पहना, फिर हिंदू युवक संग फरार हुईं 2 बहनें, पूछताछ में लपेटे में आया पिता

यूपी के गोरखपुर में एक मामी ने अपने भांजे को परेशान करके रख दिया है। मामी की हरकतों से से युवक इस कदर परेशान हो गया है कि वह अब पुलिस से गुहार लगाई है। परेशान युवक भागा-भागा थाने पहुंचा। मामी से परेशान भांजे ने एसपी नार्थ से मिलकर शिकायत करने के साथ ही पूरी कहानी बताई। उसने बताया कि वह चिलुआताल इलाके का है। उसकी शादी उसकी मामी के चक्कर में पिछले पांच साल से टूट रही है। जब भी लड़की वाले शादी तय करने आते मामी रोड़ा बन जाती हैं। वह भांजे को धमकी देती हैं कि अगर उसने शादी की तो वह उसे जेल भेजवा देगी।पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामी साथ रहना चाहती है।

युवक ने बताया कि उसकी ननिहाल चिलुआताल इलाके में है। वह पढ़ाई के लिए बचपन से ही अपने ननिहाल में रहा। वर्तमान में उसकी उम्र 24 साल के करीब है। शादी के लिए उसके घरवाले परेशान हैं। जब भी कोई लड़की वाला शादी लेकर आता और मामी को जानकारी होती तब वह शादी तोड़वा देती हैं। मामी युवक के पीछे पड़ी है। वह उसको अपने साथ रखना चाहती है। मामी चाहती है कि उसकी शादी किसी और से न हो। एक-दो बार तो वह थाने तक छेड़खानी की शिकायत लेकर पहुंच गई थीं।

|#+|

पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी मामी चाहती हैं कि वह उसके साथ रहे और शादी न करे। युवक की परेशानी सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान हो गए। फिलहाल उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई का भरोसा दिया है।