Demolition of Residential Buildings in Kalagarh Administration and Police Action कालागढ़ में आवासीय भवनों पर चला जेसीबी का पंजा, 97 भवन जमींदोज , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDemolition of Residential Buildings in Kalagarh Administration and Police Action

कालागढ़ में आवासीय भवनों पर चला जेसीबी का पंजा, 97 भवन जमींदोज

Bijnor News - कालागढ़ में प्रशासन ने 97 आवासीय भवनों का ध्वस्तीकरण किया है। एडीएम अनिल गर्बयाल के निर्देशन में जेसीबी की मदद से यह कार्यवाही की गई। ध्वस्तीकरण के दौरान कई निवासरत भवनों को भी क्षति पहुंचने का दावा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 8 March 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
कालागढ़ में आवासीय भवनों पर चला जेसीबी का पंजा, 97 भवन जमींदोज

कालागढ़। प्रशासन द्वारा कालागढ़ स्थित आवासीय भवनों पर जेसीबी का पंजा चलाया जा रहा है। पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आवासीय भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। कालागढ़ में लम्बे अरसे से समय समय पर आवासीय तथा अनावासीय भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही होती रही है। इसी क्रम में एक बार फिर आवासीय भवनों पर जेसीबी का पंजा चल रहा है। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान मोके पर भारी पुलिसबल मौजूद है। पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से यहां केन्द्रीय कालोनी में मौजूद 97 आवासीय भवनों को ध्वस्त करके जमींदोज प्रशासन कर दिया गया। ध्वस्तीकरण के बाद खाली भूमि वन विभाग को सुपुर्द किया जाना प्रस्तावित है। एसडीएम कोटद्वार सोहन लाल सैनी ने बताया कि कालागढ़ में वन विभाग और सिचाई विभाग द्वारा भूमि पर अवैध भवन बने होने का हवाला देते हुए ध्वस्तीकरण किए जाने की याचना की गई थी। इसके मद्देनजर सिचाई विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई 97 खाली भवनों की सूची के क्रम में भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह का कहना है कि कालागढ़ वन विभाग की भूमि पर सिंचाई विभाग के भवन बने हुए है। भवन पूरी तरह खंडहर और जर्जर हो चुके हैं। प्रशासन द्वारा खंडहर हो चुके भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान पुलिस, पीएसी और फायर सर्विस सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद है। शांति व्यवस्था बनी हुई है।

एडीएम के निर्देशन में हुआ ध्वस्तीकरण

कालागढ़। शनिवार को कालागढ़ की केन्द्रीय कालोनी में एडीएम अनिल गर्बयाल के निर्देशन में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान आठ मजिस्ट्रेट सहित डेढ़ कंपनी पीएसी लगभग 100 जवान आईआरबी एक कंपनी लगभग 55 जवान जनपद भर के थानो का पुलिसबल तैनात रहा। इसके अलावा एसडीएम कोटद्वार तथा लैंसडॉन, सीओ पौड़ी तथा कोटद्वार के सहित वन विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम सोहन सैनी के मुताबिक सर्वेक्षण के दौरान चिन्हित किए गए 97 खाली आवासीय भवनों का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है। उत्तराखंड हाईकोर्ट से अनुमति हासिल करने के बाद रिक्त आवासों को ध्वस्त किया जा रहा है। सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा।

कई निवासरत भवनों को क्षति होने का दावा

कालागढ़। ध्वस्तीकरण के दौरान कई निवासरत आवासीय भवनों को क्षति पहुंचने का दावा किया गया है। शनिवार को खाली आवास को ध्वस्त किए जाने के दौरान राकेश कुमार तथा विधान सिंह सहित कई निवासरत आवासीय भवनों को भी क्षति पहुंची है। निवासरत आवासों की दीवारें और लिंटर क्षतिग्रस्त हो गए। जिसके चलते इन आवासों की दीवारें और लिंटर गिरने की संभावना जताई जा रही है। ऐसी स्थिति में निवासरत परिजनों की जान व माल की हानि होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। यहां निवासरत परिवारों के पुनर्वास सम्बन्धी मामले की पैरवी कर रहे स्वयंसेवी संगठन ने कार्यवाही के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनदेखी की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।