सुहवल ने मेदनीपुर को 37 रनों से हराया
Ghazipur News - गाजीपुर के अधियारां गांव में स्टार स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित 12वीं जनपद स्तरीय रात्रिकालीन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में सुहवल ने मेदनीपुर को 37 रनों से हराया। सुहवल ने...

गाजीपुर (जमानियां)। क्षेत्र के अधियारां गांव में स्टार स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित 12वीं जनपद स्तरीय रात्रिकालीन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार की शाम को शुभारंभ हुआ। जो देर रात्रि तक चलता रहा। उद्घाटन मैच में सुहवल और मेदनीपुर की टीमें आमने-सामने थीं। सुहवल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 97 रन बनाए। जवाब में मेदनीपुर की टीम 60 रन पर ऑल आउट हो गई। सुहवल की टीम ने 37 रनों से मैच जीत लिया। मैच में रोहित ने 31 रन बनाने के साथ-साथ 5 विकेट भी लिए। मुख्य अतिथि झिल्लू यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं।
इस दौरान महेंद्र यादव हरेंद्र, फडिंद्र, अनीश यादव, दीपक, गोलू विमलेश, विनोद, राम अवध, सुनिल मौजूद रहे। मैच में नागेंद्र और रजनीकांत ने अंपायरिंग की। जबकि सक्षम यादव और विनोद ने कमेंट्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।