Muslim Community Prays for Peace Amid Rising India-Pakistan Tensions खूंटी में जुमे की नमाज के बाद अमन-चैन और आतंक के खात्मे की मांगी गई दुआ, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMuslim Community Prays for Peace Amid Rising India-Pakistan Tensions

खूंटी में जुमे की नमाज के बाद अमन-चैन और आतंक के खात्मे की मांगी गई दुआ

खूंटी जिले में जुमे की नमाज के दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर शांति और आतंकवाद के खात्मे की दुआ मांगी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा हमले की निंदा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 9 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
खूंटी में जुमे की नमाज के बाद अमन-चैन और आतंक के खात्मे की मांगी गई दुआ

खूंटी, संवाददाता। शुक्रवार को खूंटी जिले के विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों ने भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर देश में अमन-चैन, आतंक के खात्मे और शांति बहाली की दुआ मांगी। शहर की जामा मस्जिद, मस्जिद-ए-जोहरा और मदीना मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में नमाज के बाद देश की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई। नमाजियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकियों द्वारा किए गए नृशंस हमले की कड़ी निंदा की और शोक जताया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को पूरी तरह से जायज ठहराते हुए सेना और सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई की सराहना की।

इमाम ने दी एकता और संयम की अपील: जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद मोहिबुल्लाह नदवी ने देश की सेना और शांति की कामना करते हुए विशेष दुआ की। उन्होंने कहा कि भारत एक शांतिप्रिय राष्ट्र है, लेकिन आतंकियों द्वारा की गई कायराना हरकत के खिलाफ जवाब देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने जुल्म करने की अनुमति नहीं दी है, इसलिए ऐसे आतंकी कृत्यों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने मुस्लिम समाज से अफवाहों से दूर रहने, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट नहीं करने और सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की। समर्थन में उतरा मुस्लिम समाज: नमाज के बाद मस्जिदों से निकले लोगों ने कहा कि मुस्लिम समाज आतंकवाद के खिलाफ सरकार और सेना के साथ खड़ा है। लोगों ने बताया कि निहत्थे पर्यटकों की हत्या अमानवीय है और आतंक के खिलाफ कठोर कदम जरूरी हैं। अंजुमन इस्लामिया के सेक्रेटरी मोहम्मद खालिद हुसैन ने कहा कि इस तरह की घटनाएं कश्मीर की पर्यटन व्यवस्था और कश्मीरियों की आजीविका पर भी असर डालती हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने किसी देश पर नहीं बल्कि आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, जो उचित है। आतंक के खिलाफ एकजुटता जरूरी: इस्तियाक अख्तर ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और मानवता के दुश्मनों के खिलाफ कठोरता जरूरी है। मोहम्मद सयुम अंसारी ने कहा कि सेना की कार्रवाई ने देश की आवाज बुलंद की है। मोहम्मद तारिक ने कहा कि देश विरोधी ताकतों को जवाब देना अब जरूरी है। यासीन अंसारी और मोहम्मद राजा अंसारी ने कहा कि पूरा मुस्लिम समाज देश के साथ खड़ा है और आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए सरकार और सेना के हर कदम का समर्थन करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।