Snake Bite Claims Life of 40-Year-Old Woman in Arwal सांप काटने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsSnake Bite Claims Life of 40-Year-Old Woman in Arwal

सांप काटने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत

अरवल, निज संवाददाता। उसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां इलाज कराने के बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए किसी निजी क्लीनिक में लेकर गए जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गयी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 9 May 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
सांप काटने से 40 वर्षीय एक महिला की मौत

अरवल, निज संवाददाता। रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के सफलापुर गांव में सांप काटने से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि घरेलू काम कर रही महिला रिंकी देवी को सांप ने डंस लिया। उसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां इलाज कराने के बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए किसी निजी क्लीनिक में लेकर गए जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गयी। मृतक महिला रिंकी देवी पति जितेंद्र सिंह बतायी जाती है। बाद में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराते हुए रामपुर चौरम थाने की पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया।

रामपुर चौरम थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के पति जितेंद्र सिंह के बयान पर रामपुर चौरम थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है एवं आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।