More than 150 madrasas located on the Nepal border were closed नेपाल बॉर्डर पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 150 से अधिक मदरसों को कराया बंद, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMore than 150 madrasas located on the Nepal border were closed

नेपाल बॉर्डर पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 150 से अधिक मदरसों को कराया बंद

नेपाल बॉर्डर पर स्थित यूपी के जिलों में 150 से अधिक अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें कई मदरसे अवैध मिले जिन्हें ढहा दिया गया जबकि कई मदरसों से अतिक्रमण हटाया गया।

Pawan Kumar Sharma प्रमुख संवाददाता, लखनऊFri, 9 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
नेपाल बॉर्डर पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 150 से अधिक मदरसों को कराया बंद

नेपाल से सटे जिलों में 150 से अधिक अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें कई मदरसे अवैध मिले जिन्हें ढहा दिया गया जबकि कई मदरसों से अतिक्रमण हटाया गया। इसके अलावा पीलीभीत, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में 205 अतिक्रमण हटवाये गए। श्रावस्ती में सबसे ज्यादा कार्रवाई की गई है।

श्रावस्ती में शुक्रवार तक 102 अवैध मदरसे चिह्नित किये जा चुके हैं। इनमें से 102 को सील कर दिया गया था। कई धार्मिक स्थलों को नोटिस दिया गया है। इसी तरह सार्वजनिक भूमि पर बनी पांच मजारों में चार पर कार्रवाई की गई। महाराजगंज जिले में 28 अवैध मदरसों पर कार्रवाई की गई। यहां सार्वजनिक भूमि पर बने एक ईदगाह को भी चिह्नित किया गया है। यहां पर पुलिस-प्रशासन की सख्ती को देखते हुए फरेंदा तहसील में धार्मिक स्थल के पास हुए अतिक्रमण को सहमति के आधार पर वहां के लोगों ने ही हटा लिया।

बहराइच में शुक्रवार तक 24 अतिक्रमण हटवाये गए। इनमें सार्वजनिक भूमि पर मौजूद 13 अवैध मदरसों में से 13 मदरसों को नोटिस दिया गया। इनमें पांच मदरसों को सील कर दिया गया जबकि आठ मदरसों को वहां से हटा दिया गया। पीलीभीत में शुक्रवार को एक ही अतिक्रमण मिला जिसके जिम्मेदार को प्रशासन ने नोटिस दे दी है। बलरामपुर जिले में 22 मदरसों को सील किया गया। जबकि पांच मदरसों को ढहा दिया गया। सिद्धार्थनगर में नेपाल सीमा से 10 किमी. तक सीमा में सार्वजनिक भूमि पर अब तक 22 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। इनमें चार धार्मिक स्थल व 18 मदरसे शामिल हैं। पांच मदरसों को सील भी कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:अयोध्या में रामलला की बढ़ाई गई सुरक्षा, PAC समेत कई अन्य एजेंसियां अलर्ट
ये भी पढ़ें:STF के शहीद के परिजनों को मिला 1.80 करोड़ का चेक, एनकाउंटर में गंवाई थी जान

इससे पहले महराजगंज के नौतनवा तहसील क्षेत्र के मरजादपुर गांव में सरकारी भूमि पर बने एक अवैध मस्जिद और मदरसे को खाली कराया गया। यह अतिक्रमण पिछले 20 वर्षों से था प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर की गई कार्रवाई के तहत जिले में 19 अवैध मस्जिदों, मदरसों और ईदगाहों को चिन्हित किया गया। इनमें से पांच स्थानों पर स्थानीय ग्रामीणों और मदरसा संचालकों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाया।