भारत-पाक तनाव के बीच राम मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, CRPF, SSF, PAC समेत कई अन्य एजेंसियां तैनात
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच यूपी के अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक रामलला की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ, एसएसएफ, पीसीएस, पीएससी, सिविल पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनात की गयी है।

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने शुक्रवार यहां पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करके सीआरपीएफ, एसएसएफ, पीसीएस, पीएससी, सिविल पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनात की गयी है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर सुरक्षा को और बढ़ाया जा सकता है।
डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि बाहर से जो श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने आ रहे हैं उनको अच्छे प्रकार से दर्शन कराया जा रहा है। उनको कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या एक धार्मिक विख्यात ऐतिहासिक नगरी है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था सर्वोपरि है। वैसे भी पूरे अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था तो हमेशा बनी रहती है लेकिन श्रीराम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रहती है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में ज्यादा भीड़ होने पर जिस प्रकार यहां पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा जो व्यवस्था लागू की गयी थी, वह आज भी लागू है। उसमें अगर कोई जरूरत पड़ेगी तो बदलाव किया जायेगा। एसएसपी ने कहा कि शासन की मुख्य प्राथमिकता है कि, जनसुनवाई बेहतर ढंग से हो। इसके लिये आवेदक प्रार्थना पत्र का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा, जिससे आवेदक की समस्या का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराया जा सके।
आगरा में एयरफोर्स सहित एक दर्जन स्थानों पर बढ़ाई गई चौकसी
उधर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद ताजनगरी में एयरफोर्स परिसर सहित एक दर्जन स्थानों के आस-पास पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। तनाव के चलते स्पीलर सेल एक्टिव हो सकते हैं। उनका पता लगाने के लिए खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। शुक्रवार को शाहगंज क्षेत्र में पथौली के पास एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। आर्मी इंटेलीजेंस ने पूछताछ के बाद संदिग्ध को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस के आला अधिकारी लगातार सैन्य अधिकारियों के संपर्क में हैं। आगरा में खेरिया हवाई अड्डे सहित सेना के कई महत्वपूर्ण स्थान हैं। सभी जगह रातों-रात चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने गुरुवार की रात एक बजे अधीनस्थों की एक बैठक बुलाई थी। इसमें पुलिस को निर्देश दिए गए कि सैन्य क्षेत्र के आस-पास बैरियर लगाकर चेकिंग की जाए।
एयरफोर्स परिसर के आस-पास रूफ टॉप ड्यूटियां लगाई जाएं। वहां छतों पर लोगों के जाने पर अस्थाई रूप से रोक लगाई गई है। कई घरों की छतों से हवाई पट्टी नजर आती है। हवाई पट्टी पर कौन सा जहाज है यह कोई न देखे। आस-पास के लोगों से पुलिस बातचीत कर रही है। उनको बता रही है कि सेना के किसी भी मूवमेंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करना है।
इन स्थानों पर बढ़ाई गई चौकसी
शाहगंज क्षेत्र में एयरफोर्स परिसर है। उसके बाहर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। मलपुरा में ड्रोपिंग जोन है। वहां सुरक्षा बढ़ाई गई है। सदर इलाके में सीओडी, 509, एडीआरडीई के कार्यालय और कैंपस हैं। सभी के आस-पास पुलिस चौकसी बढ़ाई गई है। इसके अलावा पुलिस को रेलवे लाइन, रेलवे पुल, वाटर वर्क्स और पॉवर ग्रिड के आस-पास भी सक्रिय रहने को कहा गया है।