मध्य प्रदेश के गन्ने से मखदुमपुर के लोगों को मिट गई है प्यास
मखदुमपुर, निज संवाददाताइसके अलावा नींबू पानी, ब्रांडेड शीतल पेय आगे की दुकानों पर भी भीड़ देखी जाती है । लेकिन सबसे अधिक भीड गन्ने के जूस दुकानों पर देखी जा रही है।

मखदुमपुर, निज संवाददाता प्रखंड में गर्मी पड़ने के साथ शीतल पेय पदार्थ की मांग बढ़ गई है। दोपहर बाद जब गर्मी का प्रकोप अधिक हो जाता तब गन्ने के जूस, सत्तू की दुकान, तरबूज, लस्सी आदि की दुकानों पर भीड अधिक हो जाती है। इसके अलावा नींबू पानी, ब्रांडेड शीतल पेय आगे की दुकानों पर भी भीड़ देखी जाती है । लेकिन सबसे अधिक भीड गन्ने के जूस दुकानों पर देखी जा रही है। इधर के दिनों में गन्ने के जूस की मांग काफी अधिक हो गई है। जूस पीने वाले ग्राहकों ने बताया कि गन्ने के जूस पीने से प्याज मिटाने के साथ कई तरह के पौष्टिक तत्व भी मिलते हैं।
यह किसी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं देता है। स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है। गन्ने के जूस बेचने वाले दुकानदार सचिन ने बताया कि अभी लोकल गन्ना नहीं मिल रहा है। क्योंकि गर्मी के दिनों में इधर गन्ने समाप्त हो जाता है। अभी हम लोग गन्ना गया मंडी से खरीद कर लाते हैं और वहां मध्य प्रदेश एवं दूसरे राज्यों से आता है। गर्मी पड़ने से गन्ने के जूस के बिक्री अधिक हो रही है। फोटो- 09 मई जेहाना- 01 कैप्शन- मखदुमपुर बाजार में भीषण लू के बीच प्यास बुझाने के लिए ईख का जूस पीते लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।