सड़क हादसों में महिला सहित तीन की मौत, जलेसर में बस पर पथराव
Etah News - हिन्दुस्तान-पाकिस्तान के बीच युद्ध के कारण जनपद का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सभी चिकित्सा स्टाफ को चौबीस घंटे काम करने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने सभी कर्मचारियों और...

हिन्दुस्तान-पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा है। आपातकाल में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जनपद का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सभी सीएचसी, पीएचसी और मेडिकल कालेज स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है। उनको जरूरत पड़ने पर चौबीस घंटे कार्य करने के लिए मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी सीएमओ डा. राम मोहन तिवारी ने बताया कि अभी तक शासन की ओर से आपातकाल को लेकर दिशा-निर्देश नहीं मिले है। फिर भी वह किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके जिला मुख्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर पर संचालित सीएचसी, पीएचसी पर उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
आपात स्थिति उत्पन्न होने पर उपचार देने के लिए पर्याप्त चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्य करने को मौजूद रहेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में आठ सीएचसी और 29 पीएचसी के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने का कार्य किया जा रहा है। आपात स्थिति में 54 प्राइवेट चिकित्सक भी देंगे सेवाएं देगे। जनपद में 44 एंबुलेंस 108 और 108 पूरी तरह से मुस्तैद है। निर्धारित स्थानों पर चौबीस घंटे की ड्यूटी पर लगाई है। डीएम ने निरस्त किए सभी अवकाश एटा। देश में अलर्ट को देखते हुए डीएम प्रेम रंजन सिंह ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टिया रद्द कर दी है। अब किसी को भी अवकाश नहीं दिया जाएगा। जो कर्मचारी अवकाश पर गए है उन्हें भी वापस बुलाया जा रहा है। सरकार की ओर से निर्देश जारी होने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।