डीएम को निरीक्षण में कस्तूरबा स्कूल में उपस्थित मिला स्टाफ
Bijnor News - बिजनौर में डीएम जसजीत कौर ने संपूर्ण समाधान दिवस के बाद गेहूं क्रय केंद्र और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। दोनों स्थानों पर व्यवस्थाएं सही पाई गईं। गेहूं खरीद का लक्ष्य...

बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने संपूर्ण समाधान दिवस की समाप्ति के बाद मंडी समिति नगीना स्थित गेहूं क्रय केंद्र तथा ग्राम पुरैनी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों स्थानों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। शनिवार को डीएम जसजीत कौर द्वारा मंडी समिति नगीना स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि गेहूं केंद्र का लक्ष्य 13000 कुंटल निर्धारित है, जिसके सापेक्ष निरीक्षण के समय तक कुल 946 कुंटल गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि गेहूं की खरीदारी में अपेक्षित तेजी लाएं और निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान एक किसान का गेहूं तौल होता हुआ पाया गया। तौल के दौरान वजन मशीन, नमी मापक यंत्र तथा अन्य व्यवस्थाएं सही पाई गईं। इसके उपरांत डीएम ने ग्राम पुरैनी स्थिति कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की नामांकित 54 बालिकाओं में सभी बालिकाएं उपस्थित पाई गईं तथा स्टाफ भी उपस्थित मिला। विद्यालय भवन में सफाई व्यवस्था सही मिली तथा निरीक्षण के दौरान भोजन एवं पानी की व्यवस्था भी सही पाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।