Farewell Ceremony at Krishna College of Science and Information Technology Celebrates Golden Memories प्रांजली को मिस और आसिम को मिस्टर फेयरवेल का ताज , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarewell Ceremony at Krishna College of Science and Information Technology Celebrates Golden Memories

प्रांजली को मिस और आसिम को मिस्टर फेयरवेल का ताज

Bijnor News - कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की थीम 'गोल्डन मेमोरीज' थी। प्रांजली रस्तौगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 17 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
प्रांजली को मिस और आसिम को मिस्टर फेयरवेल का ताज

कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसकी थीम ‘गोल्डन मेमोरीज रखी गई। शुभारंभ कॉलेज के संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, प्रबंधक मनोज कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रांजली को मिस और आसिम को मिस्टर फेयरवेल का ताज पहनाया गया। विभाग के छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों, प्रवक्तागणों और छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया। विदाई समारोह में विभिन्न बौद्धिक खेलों, रैंप वॉक, कैट वॉक, सोलो डांस, ग्रुप डांस आदि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

प्रांजली रस्तौगी (बी.कॉम ऑनर्स, फाइनल ईयर) मिस फेयरवेल और मोहम्मद आसिम (बी.कॉम ऑनर्स, फाइनल ईयर) मिस्टर फेयरवेल चुने गए। कनिष्का राठी (बीबीए, फाइनल ईयर) को मिस फेयरवेल व सचिन कुमार (बीबीए, फाइनल ईयर) को मिस्टर फेयरवेल का ताज पहनाया गया।

तलबिया परवीन (एम.कॉम, फाइनल ईयर) को मिस फेयरवेल व अदनान रज़ा खान (एम.कॉम, फाइनल ईयर) को मिस्टर फेयरवेल का ताज पहनाया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका डीएल एड. की विभागाध्यक्षा डा. दीपशिखा अग्रवाल व गृह विज्ञान विभागाध्यक्षा डा. शालिनी शर्मा ने निभाई। गोल्डन मेमोरीज का संचालन बीबीए द्वितीय वर्ष के नैंसी राजपूत, हर्षित कुमार तथा सहसंचालन नेहा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।