Holika Milan Ceremony Celebrated in Nurpur with Community Harmony and Cultural Significance रामलीला मैदान में श्रद्धापूर्वक होली मिलन मनाया, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsHolika Milan Ceremony Celebrated in Nurpur with Community Harmony and Cultural Significance

रामलीला मैदान में श्रद्धापूर्वक होली मिलन मनाया

Bijnor News - नूरपुर में श्रीरामलीला कमेटी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने होली के सामाजिक समन्वय पर बात की। वरिष्ठ व्यापारी नेता मेलाराम गंभीर ने होली के महत्व को ऋतु परिवर्तन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 12 March 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
रामलीला मैदान में श्रद्धापूर्वक होली मिलन मनाया

नूरपुर। श्रीरामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। मंगलवार की सायं आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि होलिका रंग पर्व हर्षोउल्लास एव सामाजिक समन्वय का त्योहार है। यह सभी को आपसी द्वेष भाव को मिटाकर गले लगाने की परंपरा को प्रदर्शित करता है। आयोजन समिति ने नगरपालिका चैयरमैन डॉ एमपी सिंह को तलवार भेंट की। वरिष्ठ व्यापारी नेता मेलाराम गंभीर ने होली उत्सव महत्व पर प्रकाश डालते हुए ऋतु के परिवर्तन व पौराणिक कथाओं से जोड़कर होली की महत्ता का वर्णन किया। हास्य व्यंग्य के रूप में डॉ पवन अग्रवाल, चौधरी धीरेंद्र सिंह, नरेंद्र शर्मा विनोद चौहान, सरदार प्रतिपाल सिंह ने विचार रखें। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष निशांत कर्णवाल, सचिन चौधरी, जुगनू चौधरी, चौधरी रणवीर सिंह, रामप्रसाद सिंह, काके रवि, रविंद्र भंडारी, अशोक राजपूत आदि रहे। होली मिलन कार्यक्रम का संचालन कवि सरदार हरभजन सिंह अमन ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।