Kalagarh Rehabilitation Survey for Families Amid Court Orders तहसील प्रशासन ने कोर्ट में दाखिल सूची का किया सर्वे, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsKalagarh Rehabilitation Survey for Families Amid Court Orders

तहसील प्रशासन ने कोर्ट में दाखिल सूची का किया सर्वे

Bijnor News - कालागढ़ की आवासीय कालोनियों में निवासरत परिवारों के पुनर्वास संबंधी मामले की पैरवी कर रही समिति द्वारा सूची का सर्वे किया गया। न्यायालय के निर्देश पर कोटद्वार तहसील और अन्य विभागों ने निवासियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 20 March 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
तहसील प्रशासन ने कोर्ट में दाखिल सूची का किया सर्वे

कालागढ़। कालागढ़ की आवासीय कालोनियों में निवासरत परिवारों के पुनर्वास संबंधी मामले की पैरवी कर रही कालागढ़ कल्याण एवं उत्थान समिति द्वारा दाखिल सूची का सर्वे किया गया। न्यायालय के निर्देशों के चलते बुधवार को कोटद्वार तहसील तथा कॉर्बेट प्रशासन सहित यूपी सिंचाई विभाग द्वारा कालागढ़ की आवासीय कालोनियों में निवासरत परिवारों की सूची का सर्वे किया गया। इस दौरान यहां निवासरत परिवारों के विवरण सहित अन्य आवश्यक जानकारी जुटाई गई। बता दें कि मंगलवार को नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा कालागढ़ में निवासरत परिवारों के पुनर्वास सम्बन्धी मामले की सुनवाई हुई। वरिष्ठ अधिवक्ता जेएस रावत के मुताबिक सुनवाई के दौरान प्रशासन से पुनर्वास के लिए दाखिल सूची का सर्वे करके शुक्रवार को सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा गया था। जिसके चलते तहसील प्रशासन द्वारा सूची का सर्वे किया जा रहा है। इसके अलावा कोर्ट द्वारा कालागढ़ में निवासरत पेंशनर्स तथा ऐसे कब्जेदार विभागीय कर्मचारियों से आवास खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं जो वर्तमान में यहां तैनात नहीं हैं। इस मामले को लेकर सिंचाई विभाग द्वारा पेंशनर्स तथा अन्यत्र स्थानों पर तैनात कब्जेदार विभागीय कर्मचारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। एसडीएम सोहन सैनी का कहना है कि कालागढ़ की आवासीय कालोनियों में मौजूद 587 अवैध अध्यासियों का श्रेणी वार सर्वे किया जा रहा है। जिसमें साल 2016 के दौरान तैयार की गई सूची में शामिल 213 परिवार भी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।