दुकान में घुसकर महिला की पिटाई, केस दर्ज
Pratapgarh-kunda News - दिलीपपुर में दुकान लगाने को लेकर दो सगे भाइयों ने महिला अनसुईया पर हमला किया। दोनों भाइयों ने उसकी दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। घायल महिला को अस्पताल भेजा गया और पुलिस ने...

रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। दुकान लगाने को लेकर दो सगे भाइयों ने महिला की दुकान के अंदर घुसकर पिटाई कर दी जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के देवलहा निवासी लवकुश उमरवैशय की पत्नी अनसुईया परिवार के जीविकोपार्जन के लिए दिलीपपुर बाजार में दुकान खोल रखी है। बुधवार रात 8 बजे दुकान लगाने को लेकर पड़ोसी पवन व संदीप के बीच कहासुनी होने लगी। इसी दौरान महिला के दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे मना करने पर अनसुईया को दोनों भाईयों ने लाठी डंडे से पिटाई कर दी। आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले, घायल महिला को सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम भेजा गया।
गुरुवार को अनसुईया की तहरीर पर दिलीपपुर के पवन कुमार व संदीप कुमार दो सगे भाइयों के खिलाफ दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पुलिस कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।