Fire Breaks Out at MS Export Carpet Factory in Unnao Due to Short Circuit शॉर्ट सर्किट से दरी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsFire Breaks Out at MS Export Carpet Factory in Unnao Due to Short Circuit

शॉर्ट सर्किट से दरी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

Unnao News - उन्नाव के देवीखेड़ा गांव स्थित एमएस एक्सपोर्ट दरी फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिससे फैक्ट्री का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया। दमकल विभाग ने कड़ी मेहनत के बाद आग...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 10 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
शॉर्ट सर्किट से दरी बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा चौकी अंतर्गत देवीखेड़ा गांव के पास स्थित एमएस एक्सपोर्ट दरी बनाने की फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि फैक्ट्री के अधिकांश हिस्से को चपेट में ले लिया। मौके पर अफरा तफरी मच गई। जानकारी पर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। सूचना पर दमकल विभाग की टीम एफएसओ शिवराम यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाया।

एफएसओ शिवराम यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। फैक्ट्री में इलेक्ट्रिकल वायरिंग काफी पुरानी थी, जिससे किसी एक बिंदु पर शॉर्ट सर्किट हुआ और आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। आग से फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, मशीनें और तैयार माल जलकर राख हो गया। आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि गनीमत रही कि हादसे के समय फैक्ट्री में ज्यादा कर्मचारी मौजूद नहीं थे और समय रहते सभी सुरक्षित बाहर निकल गए। फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।