अवैध देशी शराब की धधकती मिली आधा दर्जन भट्ठियों को किया गया ध्वस्त
अवैध शराब पर एसडीएम की तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा अवैध शराब के कारोबारियों पर कड़ाई जारी है। शुक्रवार को उन्

गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा अवैध शराब के कारोबारियों पर कड़ाई जारी है। शुक्रवार को उन्होंने एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार दुलदुलवा गांव जाकर गोपनीय तरीके से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उन्हें आधा दर्जन अवैध शराब भट्ठियों में शराब बनते हुई मिली। मिनी फैक्ट्रीयों की शक्ल में जहर रूपी अवैध शराब की धधकती हुई भट्ठियां खुले आसमान के नीचे सरेआम चलते देखकर उन्होंने कड़ा एतराज जताया। उन्होंने बिना पुलिस को बुलाए ही अपने चालक और अंगरक्षकों की मदद से सभी भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। वहीं कुछ मिट्टी के जर्जर घरों में रखे महुआ जावा को भी सड़क पर फेंक दिया गया ।
उल्लेखनीय है कि इस गांव में एसडीएम द्वारा इसी सप्ताह पहले भी दो बार कार्रवाई की जा चुकी है। तीसरे दिन की कार्रवाई में लगभग 700 किलो अर्द्ध निर्मित शराब और लगभग 20 लीटर निर्मित शराब को मिट्टी में मिला दिया। उस दौरान कुछ ग्रामीणों का उन्होंने खेतों में दौड़ते हुए पीछा करने का प्रयास किया ताकि गांव में चल रहे पूरे सिंडिकेट के बारे में अधिक जानकारी मिल सके किंतु कोई पकड़ में नहीं आया। उन्होंने उत्पाद विभाग और मेराल थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि गांव में तीन दिन लगातार छापेमारी के बावजूद शराब का निर्माण कार्य पूरी तरह बंद नहीं होना इस बात का प्रतीक है कि गांव में शराब माफिया की जड़ें बहुत गहरी हैं। उसे देखते हुए गांव को अवैध शराब के कलंक से मुक्ति दिलाने के लिए जरूरी है कि वहां पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी नियमित तौर पर रहे। इलाके में नियमित गश्त सुनिश्चित करवाएंगे। उन्होंने कहा कि शराबखोरी हमेशा से विधि व्यवस्था संधारण में बाधक बनती है। इसलिए इस विषय को गंभीरता से लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।