Kalagarh Triumphs Over Kuankheda in Himalayan Cricket Tournament हिमालयन क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, कालागढ़ ने जीता पहला मैच , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsKalagarh Triumphs Over Kuankheda in Himalayan Cricket Tournament

हिमालयन क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, कालागढ़ ने जीता पहला मैच

Bijnor News - कालागढ़ ने हिमालयन क्रिकेट टूर्नामेंट में कुआंखेड़ा को हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ योगिता जोशी और देवेन्द्र प्रसाद ने किया। कुआंखेड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन का लक्ष्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 3 Feb 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
हिमालयन क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, कालागढ़ ने जीता पहला मैच

कालागढ़। हिमालयन क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत कुआंखेड़ा को पराजित करते हुए कालागढ़ ने शानदार जीत दर्ज की। मनोरथ प्रसाद हरिवंश स्मृति मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष योगिता जोशी तथा फार्मासिस्ट देवेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केन्द्रीय कालोनी स्थित रामलीला मैदान में आयोजित हिमालयन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया। इसके बाद पहला मैच कालागढ़ और कुआखेड़ा की टीमों के बीच खेला गया तथा कालागढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। टॉस हारकर कुआखेड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी की तथा 12 ओवर में कालागढ़ के सामने जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य रखा। वहीं कालागढ़ की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मात्र 8 ओवर में निर्धारित लक्ष्य हासिल करके शानदार जीत अपने नाम दर्ज कर ली। योगिता जोशी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि टूर्नामेंट और प्रतियोगिताएं युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करती हैं तथा कौशल निखारने में मददगार साबित होती हैं। ट्रस्ट भविष्य में भी लगातार खेल आयोजनों को बढ़ावा देता रहेगा। टूर्नामेंट के आयोजन से खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। भारी संख्या में मैदान में मौजूद श्रोताओं ने समय समय पर तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजक आशुतोष अग्रवाल, शुभम बौठियाल तथा अल्लू राज का कहना है कि टूर्नामेंट के आगामी मैचों को लेकर भी दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।