14 डायरिया पीड़ित अस्पताल में भर्ती, इलाज शुरू
राजमहल में बदलते मौसम के कारण पिछले दो दिनों में डायरिया से पीड़ित 14 मरीजों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में सभी का इलाज किया जा रहा है। ओपीडी में रोजाना...

राजमहल। बदलते मौसम के साथ शहर सहित राजमहल, उधवा, तालझारी प्रखंड के अलग-अलग गांव से बीते दो दिनों में डायरिया से पीड़ित 14 मरीज को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी का डॉक्टर की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू ने बताया कि अस्पताल में डायरिया, लूज मोशन,पेचीस के लगभग 14 मरीज का फिलहाल इलाज किया जा रहा है। किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो ध्यान रखा जा रहा है। डायरिया से संबंधित सभी दवा उपलब्ध है। साथ उन्होंने बताया कि इन दिनों ओपीडी में रोजाना 250 से 300 मरीज का इलाज किया जा रहा है।
जिसमें अधिकतर सर्दी, खांसी, लूज मोशन के मरीज आ रहे हैं। साथ ही लोगों को हीट वेव से बचने की सलाह देते हुए घर से निकलने पर शरीर को पूरा ढंकने, लस्सी, छाछ,दही, खीरा, तरबूज, तरल पदार्थ का ज्यादा सेवन करने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।