Inauguration of Martyrs Memorial Beautification by MLA Veerendra Singh Lodhi जिले में आने वाली पीढियों को उनके बलिदान की प्रेरणा देगा शहीद स्थल, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsInauguration of Martyrs Memorial Beautification by MLA Veerendra Singh Lodhi

जिले में आने वाली पीढियों को उनके बलिदान की प्रेरणा देगा शहीद स्थल

Etah News - एटा-कासगंज रोड पर शहीद स्मारक स्थल का सौंदर्यीकरण विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी ने लोकार्पित किया। 25 लाख रुपये की धनराशि से चार स्तंभों का निर्माण किया गया, जिसमें शहीदों के नाम अंकित हैं। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 9 May 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
जिले में आने वाली पीढियों को उनके बलिदान की प्रेरणा देगा शहीद स्थल

एटा-कासगंज रोड स्थित शहीद स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण का शुक्रवार को फीता काटकर विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी ने लोकार्पण किया। विधायक मारहरा के प्रस्ताव पर विनियमित क्षेत्र निधि से डीएम प्रेम रंजन सिंह ने शहीद स्मारक स्थल के वृहद सौंदर्यीकरण के लिए 25 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी। जिला प्रशासन की ओर से स्वीकृत धनराशि से शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण का स्वरूप तय किया। इसमें चार स्तंभ जिन पर सिंहलाट एवं मध्य में जनपद के वीर शहीदों के नामों को उल्लेखित कराते हुए मुख्य स्तंभ का निर्माण कार्य कराया गया। मारहरा विधायक वीरेंद्र लोधी ने कहा कि हमारे जिले के उन वीर सपूतों की अमर गाथा को संजोएगा।

यह स्मारक केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं। बल्कि हमारी भावनाओं, कृतज्ञता और देशभक्ति का प्रतीक है। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसडीएम वेद प्रिय आर्य ने जनपद के शहीद सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सैनिक कल्याण अधिकारी महेंद्र प्रसाद, पीओ डूडा सुभाष वीर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।