भीख मांगने की प्रवृत्ति रोकने के लिए 18 स्थानों पर आज से अभियान
Lucknow News - बार-बार संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश चिह्नित बच्चों को स्कूलों

भीख मांगने की प्रवृत्ति रोकने के लिए शहर में बड़ा अभियान चलने जा रहा है। इस दौरान यदि भीख मांगते हुए बच्चे पाए गए तो उनको चिह्नित करके स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा। पूर्व में भी भीख मांगने में संलिप्त मिले वयस्क दोबारा दिखे तो उन पर मुकदमा दर्ज होगा। डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बैठक हुई। इसमें प्रमुख 18 स्थान चिह्नित किए गए जहां अभियान चलाया जाना है। डीएम ने अभियान के लिए गठित टॉस्क फोर्स को पेट्रोलिंग करने और निगरानी रखने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि स्वैच्छिक संगठनों और टास्क फोर्स की ओर से चिह्नित किए गए बच्चों को नजदीकी सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाएं।
इसके लिए संबंधित क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना स्पॉन्सरशिप का लाभ भी दिया जाएगा। यह कार्य जिला प्रोबेशन अधिकारी करेंगे। अभियान के दौरान चिह्नित किए गए ऐसे बच्चे या व्यक्ति जो नशे की चपेट में हैं उनको नशा मुक्ति केन्द्र के माध्यम से पुनर्वासित किया जाएगा। इसके लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल बनाया गया है। साथ ही बाल भिक्षावृत्ति को भीख देकर लोग बढ़ावा न दें, इसके लिए जागरूक किया जाएगा। सुबह और शाम चलेगा अभियान डीएम विशाख जी ने गर्मी को देखते हुए सुबह और शाम अभियान चलाने का निर्देश दिया। अभियान सुबह 8:30 से दिन के 11:30 और शाम को 4:30 से 7:30 के बीच चलाया जाएगा। विशेष रूप से भीख मांगने वाले बच्चे चिह्नित किए जाएंगे। इन स्थानों पर प्रमुख रूप से चलेगा अभियान हजरतगंज, सिकंदरबाग, बर्लिंग्टन, हुसैनगंज, चारबाग, अवध, आलमबाग, फीनिक्स माल, इन्दिरागांधी प्रातिष्ठान, पॉलीटेक्निक, अलीगंज, कपूरथला, इन्जीनियरिंग कॉलेज, टेढ़ीपुलिया चौराहा, अर्जुनगंज, तेलीबाग, भूतनाथ, लालबत्ती, बंदरियाबाग आदि स्थानों पर प्रमुखता से अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।