गंगा आरती और स्काउट गीत के साथ गंगा स्नान मेले का समापन
Bijnor News - नांगल गंगा स्नान मेले का समापन गंगा आरती और स्काउट गीत के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने गुदड़ी मेले में मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी की। गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। महिलाएं और बच्चे नौका विहार का...

नांगल सोती। अटूट आस्था और धार्मिक समागम के प्रतीक नांगल गंगा स्नान मेले का समापन गंगा आरती और स्काउट गीत के साथ हुआ। आखिरी दिन गुदड़ी मेले मे पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ मिट्टी के बर्तनों की जमकर खरीदारी की। शनिवार को गुदड़ी मेले के साथ नांगल में आयोजित गंगा स्नान मेले का समापन किया गया। गंगा स्नान मेले के चौथे दिन गुदड़ी मेले में उत्तराखंड राज्य के रंजीतपुर, भिक्कमपुर, भोगपुर, रायघटी आदि गांव के ग्रामीणों ने गंगा को नाव के सहारे पार कर मिट्टी के बर्तनों और खिलौनो की जमकर खरीदारी करते हुए चाट पकौड़ी का लुत्फ उठाया । इस दौरान दूर दराज से आए लोगों ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। मेले के समापन पर महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने नौका विहार का भरपूर मजा लिया। मेले के समापन से पूर्व मेला कमेटी और राजा भरत सिंह इंटर कालेज के स्काउट ने गंगा आरती तथा स्काउट गीत गाया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह, वीरेंद्र शर्मा, राजबीर काकरान, गोपाल शर्मा, सुशील फौजी, गौतम, सत्यपाल राजपूत, श्याम सिंह वितेश, संजय कुमार सिंह, सतेंद्र यादव, बसंत यादव, शिव कुमार कश्यप, मनोज अहलावत, अरविंद शुक्ला, नांगल थाना प्रभारी राकेश पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।