अमानगढ़ पहुंचे एनजीटी के न्यायाधीश, दिशा निर्देश दिए
Bijnor News - राष्ट्रीय हरित अधिकरण के न्यायाधीश डा. अफरोज अहमद ने अमानगढ़ टाइगर रिजर्व का दौरा किया। उन्होंने वनकर्मियों और ईको डेवलपमेंट कमेटी के साथ बैठक की, जहां वन्यजीवों के संरक्षण और रोजगार के अवसरों पर...
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (नई दिल्ली) के न्यायाधीश डा. अफरोज अहमद दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अमानगढ़ टाइगर रिजर्व रेंज पहुंचे। रेंज कार्यालय केहरीपुर जंगल में पहुंचने पर एनजीटी के न्यायाधीश डा.अफरोज अहमद का डीएफओ बिजनौर ज्ञान सिंह, एसडीओ अंशुमन मित्तल, रेंजर अंकिता किशोर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा वनकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। न्यायाधीश डा. अफरोज ने बाघ/गुलदार मित्रों तथा ईको डेवलपमेंट कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा करते एनजीटी की गाइडलाइंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही ईडीसी कमेटी से स्वयं सहायता समूह बनाकर अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा करने की सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने वनसंपदा एवं वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्धन पर विशेष बल दिया। रेंजर अमानगढ़ अंकिता किशोर ने बताया कि न्यायाधीश डा. अफरोज अहमद पूर्व निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तहत सोमवार शाम अमानगढ़ पहुचे, जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों से क्षेत्र की भौगोलिक एवं समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। न्यायाधीश डा.अफरोज अहमद ने रेंज में जंगल सफारी का आनंद लिया। सफारी के दौरान घनी वन संपदा एवं वन्यजीवों को देखकर न्यायाधीश डा.अफरोज अहमद रोमांचित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।