Police Encounter with Animal Theft Gang in Nangal One Arrested Three Flee पुलिस मुठभेड़ में पशु चोर को लगी गोली, तीन साथी फरार, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Encounter with Animal Theft Gang in Nangal One Arrested Three Flee

पुलिस मुठभेड़ में पशु चोर को लगी गोली, तीन साथी फरार

Bijnor News - नांगल के जंगल में पुलिस और पशु चोर गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में घायल गिरोह का सदस्य सुभान उर्फ भूरा पकड़ा गया, जबकि तीन फरार हो गए। पुलिस ने बाखरपुर से चोरी की एक भैंस और भैंसे को बरामद किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 26 Nov 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस मुठभेड़ में पशु चोर को लगी गोली, तीन साथी फरार

नांगल के जंगल में पुलिस और पशु चोर गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई, दोनों ओर से राउंड फायरिंग में गोली लगने से घायल गिरोह का एक सदस्य पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि तीन फरार हो गए। जिनसे पुलिस ने बाखरपुर से चोरी एक भैंस और भैंसे को भी बरामद करने में कामयाबी पाई है। मंगलवार तड़के नांगल-सराय के बीच जंगल में सरकारी नलकूप के समीप पशु चोर गिरोह और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। नांगल थाना प्रभारी राकेश कुमार की टीम की ओर से हुई राउंड फायरिंग में गिरोह के किरतपुर थाना क्षेत्र अतर्गत गांव भनेड़ा निवासी सुभान उर्फ भूरा पुत्र बाबू कुरैशी बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने मौका ए वारदात से धर दबोच लिया जबकि, इसके तीन अन्य साथी नगीना क्षेत्र अंतर्गत वसीम उर्फ चीची पुत्र अब्दुल शमी, नांगल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव दिनौड़ा निवासी सादक पुत्र शमी और इसका भाई भोला मौके से फरार हो गए। इसके साथ ही इस चोर गिरोह से पुलिस ने दो दिन पूर्व रविवार की रात नांगल थाना क्षेत्र के गांव बाखरपुर निवासी विजय की पशुशाला से चोरी एक भैंस और भैंसे को भी बरामद करने में कामयाबी पाई है।

सुभान पर है डेढ दर्जन से अधिक मुकदमे कायम

नांगल सोती। नांगल थाना प्रभारी राकेश कुमार के अनुसार पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए सुभान उर्फ भूरा पुत्र बाबू कुरैशी निवासी भनेड़ा किरतपुर थाने का गैंगस्टर है, इसके खिलाफ चोरी से संबंधित डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

तड़के ताबड़तोड़ फायरिंग पर सहमा नंगल क्षेत्र

नांगल सोती। मंगलवार तड़के ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से नांगल क्षेत्र पूरी तरह सहम गया हालांकि, हड़कंप के बीच मुठभेड़ के साथ बदमाश की गिरफ्तारी की सूचना पर सभी ने राहत की सांस ली।

स्वाट और सर्विलांस टीम का रहा चोर गिरोह को पकड़ने में सहयोग

नांगल सोती। मुठभेड़ के साथ चोर गिरोह के सदस्य भूरा को पकड़ने में स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक, सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक तेजपाल सिंह, नांगल थाना दरोगा परवेज कुमार और उपेंद्र सिंह सहित कांस्टेबल रोहित कुमार, अंकित कुमार, विकास कुमार, प्रवीण चौधरी, प्रवीण देशवाल आदि का पूर्ण सहयोग रहा। घटना के साथ ही नजीबाबाद सीओ देश दीपक भी मौके पर पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।