Shiv Statue Unearthed Controversy Erupts Over Temple Construction खुदाई में निकली मूर्ति को मंदिर में किया विराजमान , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsShiv Statue Unearthed Controversy Erupts Over Temple Construction

खुदाई में निकली मूर्ति को मंदिर में किया विराजमान

Bijnor News - वन विभाग चौकी के पास खुदाई के दौरान भगवान शिव की मूर्ति मिली। प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर मूर्ति को श्री चामुंडा मंदिर में स्थापित किया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर बनाने की मांग की, लेकिन पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 26 April 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
खुदाई में निकली मूर्ति को मंदिर में किया विराजमान

वन विभाग चौकी के पास खुदाई के दौरान निकली भगवान शिव की मूर्ति को प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री चामुंडा मंदिर परिसर में स्थापित कर दिया। शुक्रवार को मूर्ति स्थल पर थला बनाने का प्रयास किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों को भगा दिया। मौके पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। गुरुवार की दोपहर को वन विभाग चौकी के बराबर में स्थित (शत्रु संपत्ति) बाग में खुदाई के दौरान भगवान शिव की मूर्ति एवं तीन प्राचीन सिक्के निकालने का दावा किया गया था। मौके पर पहुंचे लोगों ने आस्था के रूप में पूजा अर्चना शुरू कर दी थी लोगों ने मौके पर मंदिर बनाने की मांग कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए थे उप जिलाधिकारी धामपुर रितुरानी, उप जिलाधिकारी नगीना आशुतोष जायसवाल, एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ धामपुर सर्वम सिंह आदि ने मौके पर मौजूद लोगों को समझने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। देर रात्रि करीब 11 बजे प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर मूर्ति को श्री चामुंडा मंदिर परिसर में स्थापित कर दिया। शुक्रवार को मौके पर पुनः श्रद्धालु पहुंच गये। उन्होंने खुदाई स्थल पर थला बनाने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और सभी लोगों को भगा दिया। पुलिस ने बताया बिना प्रशासनिक अनुमति के कोई निर्माण कार्य नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।