Survey Initiated in Kalagarh Residential Colonies Post Court Hearing कालागढ़ की आवासीय कालोनियों में सर्वेक्षण शुरू , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsSurvey Initiated in Kalagarh Residential Colonies Post Court Hearing

कालागढ़ की आवासीय कालोनियों में सर्वेक्षण शुरू

Bijnor News - न्यायालय की सुनवाई के बाद प्रशासन ने कालागढ़ की आवासीय कालोनियों में सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। एडीएम अनिल गर्ब्याल और एसडीएम सोहन सैनी की अगुवाई में राजस्व कर्मचारियों ने परिवारों से जानकारी एकत्र कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 12 Feb 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
कालागढ़ की आवासीय कालोनियों में सर्वेक्षण शुरू

न्यायालय में सुनवाई के बाद प्रशासन ने कालागढ़ की आवासीय कालोनियों में सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। वहीं मामले की पैरवी कर रहे स्वयंसेवी संगठन न्यायालय में दाखिल करने के लिए सूची तैयार करने में जुटा हुआ है। मंगलवार को नैनीताल उच्च न्यायालय में कालागढ़ में निवासरत परिवारों का पुनर्वास किए जाने सम्बन्धी मामले की सुनवाई के बाद प्रशासन द्वारा कालागढ़ की आवासीय कालोनियों में सर्वे शुरू किया गया है। बुधवार को एडीएम अनिल गर्ब्याल तथा एसडीएम सोहन सैनी की अगुआई में राजस्व कर्मियों के अमले ने कालागढ़ पहुंचकर सर्वेक्षण सम्बन्धी कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान यहां निवासरत परिवारों से पूछताछ करके आवश्यक जानकारी हासिल करके भवनों को चिह्नित किया जा रहा है। सर्वेक्षण के दौरान प्रशासनिक अमले के साथ पुलिसबल के अलावा वन विभाग तथा यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सिंचाई विभाग के एई रोहित ढाका का कहना है कि आवासीय कालोनियों में सर्वेक्षण सम्बन्धी कार्य किया जा रहा है। एसडीएम सोहन सैनी ने सर्वेक्षण कार्य किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पहले 72 भवनों का सर्वेक्षण किया गया था। मामला माननीय हाईकोर्ट में पहुंचने के बाद दोबारा सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण रिपोर्ट सुनवाई के दौरान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। मामला परियोजना की खाली भूमि कार्बेट टाइगर रिजर्व को सौंपे जाने से जुड़ा हुआ है। सर्वेक्षण कार्य वन विभाग, सिंचाई विभाग तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम कर रही है तथा समस्त विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। दूसरी ओर मामले की पैरवी कर रहे स्वयंसेवी संगठन न्यायालय में दाखिल करने के लिए सूची तैयार करने में जुटा हुआ है। कालागढ़ कल्याण एवं उत्थान समिति को पुनर्वास के लिए दावेदार परिवारों की सूची दाखिल करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। समिति द्वारा पुनर्वास के इच्छुक परिवारों से जरूरी कागज (आज) गुरूवार को शाम तक समिति कार्यालय में जमा कराने का आवाहन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।