Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTeenage Girl Dies After Consuming Poison Over Forced Marriage to Older Man
शादी तय होने से नाराज युवती ने खाया जहर, मौत
Bijnor News - एक 17 वर्षीय युवती ने अपने परिजनों द्वारा एक बड़े उम्र के युवक से शादी तय किए जाने से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। युवती को गंभीर हालत में मेरठ ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 10 April 2025 12:39 AM

बड़ी उम्र के आदमी से शादी तय होने से नाराज युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। परिजन मामले में कुछ बताने को तैयार नहीं है। कोतवाली शहर के एक मोहल्ला निवासी 17वर्षीय युवती की विवाह उसके परिजनों ने बड़ी उम्र के युवक के साथ तय कर दिया था। युवती उस युवक से शादी को तैयार नहीं थी। जिससे नाराज होकर युवती ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन युवती को मेरठ ले गए। उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। इस संबंध में परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इस संबंध में कोतवाली शहर पुलिस को भी जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।