School Awareness Rally in Saket Parents Encouraged to Send Children to School आधी रोटी खाएंगे, बच्चे जरुर पढ़ाएंगे नारा देकर निकाली जागरूकता रैली , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsSchool Awareness Rally in Saket Parents Encouraged to Send Children to School

आधी रोटी खाएंगे, बच्चे जरुर पढ़ाएंगे नारा देकर निकाली जागरूकता रैली

Etah News - बुधवार को वीआरसी केंद्र सकीट से स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। एबीएसए थान सिंह ने अभिभावकों को बच्चों को समय पर स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। रैली में बच्चों ने शिक्षित होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 10 April 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
आधी रोटी खाएंगे, बच्चे जरुर पढ़ाएंगे नारा देकर निकाली जागरूकता रैली

बुधवार को वीआरसी केंद्र सकीट से स्कूल चलो अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें एबीएसए थान सिंह ने अभिभावकों को बच्चे प्रतिदिन समय से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता रैली कस्बा के कैलाश चन्द्र तिराहा, मुख्य बाजार होते हुए मोहल्ला पीपलटोला, कायस्थान आदि मार्गों से होकर निकाली गई। रैली में प्राथमिक विद्यालय सकीट प्रथम, कंपोजिट विद्यालय सकीट, प्राथमिक विद्यालय पीपल टोला के बच्चे हाथों में तख्ती लेकर आधी रोटी खाएंगे बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे। जो बच्चों को न पढ़ाएगा घोर नर्क में जाएगा जैसे जागरूकता नारे लगाए। रैली में नोडल संकुल शिक्षक मोहम्मद माजिद, डॉ. रमा दुबे, आनंद कुमार शर्मा, डॉ. प्रमिला जैन, नरेश वार्ष्णेय, धर्मेन्द्र कुमार शाक्य, अतुल वर्मा, विनय कुमार, प्रतिभा यादव, दुर्योधन वर्मा, जैनेंद्र यादव बंटी, मोध प्रकाश, राकेश गिरि, सोमेश कुमार, अजय कुमार, रामा दुबे, अजनेश कश्यप, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।