बढ़ापुर में विद्यालय का वार्षिक उत्सव मनाया
Bijnor News - गांव कुंजैटा के प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा एक से पांच तक के प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व शिक्षक...
प्राथमिक विद्यालय गांव कुंजैटा में विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमें कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी पाने वाले कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के शिक्षक व बच्चों ने गांव में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक संकुल भूपेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष रूप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कक्षा एक से पांच तक अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी पाने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अध्यापिका शबनम जमाल, एसएमसी अध्यक्ष रूप सिंह कश्यप, पूर्व शिक्षक संकुल भूपेंद्र सिंह, आरती वर्मा, दीपक कुमार, अनुराग दत्तयानी व दलबीर सिंह ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।