मधुबनी पेंटिंग से सुसज्जित हो रहा जमालपुर स्टेशन की दीवारें
जमालपुर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रीमॉडलिंग कार्य तेजी से चल रहा है। स्टेशन के बाहरी और आंतरिक हिस्सों को सजाया जा रहा है, जिसमें बिहार की मधुबनी पेंटिंग का उपयोग किया जा रहा है। इससे...

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा मंडल अंतर्गत मॉडल स्टेशन जमालपुर पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत रीमॉडलिंग कार्य में तेजी आ गयी है। स्टेशन के बाहरी और आंतरिक स्थलों को संवारा व सजाया जा रहा है। वहीं बिहार की मधुबनी पेंटिंग से स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या को सुसज्जित भी किया जा रहा है। डिप्टी एसएस के समीप दीवार पर मधुबनी पेंटिंग उकेरा गया है। वहीं द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय कक्ष में भी दो-दो मधुबनी पेंटिंग की गयी है। इससे जहां दीवारें दमकने लगी है, वहीं बिहार की ग्रामीण परिवेश जैस संस्कृति और विरासत से भी यात्री अवगत हो रहे हैं। इस बावत एसएस संजय कुमार ने बताया कि रीमॉडलिंग कार्य के दौरान ही स्टेशन परिसर को संवारने और सजाने का कार्य चल रहा है। फिलहाल तीन स्थलों पर मधुबनी पेंटिंग की गयी है। वरीय रेल अधिकारी के आदेश मिलने पर और भी दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग करायी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।